आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहले दो हफ्तों का पूरा शेड्यूल

Enter caption

आईपीएल के 11 सीजन के इतिहास में अबतक रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर से हमेशा ही काफी उम्मीद रहती है, लेकिन अबतक टीम एक बार भी खिताब पर कब्जा करने में कामयाब नहीं हुई है। हर साल की तरह इस साल भी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और टीम ने नीलामी और ट्रेड के जरिए कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन के पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। इसके अलावा पहले दो हफ्तों में बैंगलोर की टीम दो मुकाबले अपने घर में, तो बाहर खेलेगी। .

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस का पहले दो हफ्तों का पूरा शेड्यूल

आइए हम आपको बताते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने मुकाबले कब और किसके खिलाफ खेलने वाली हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की पूरी जानकारी:

आरसीबी के लिए पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था और टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाई थी। हालांकि इस सीजन में वो शुरूआत के साथ ही अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे और आखिकार अपने खिताब के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे। बैंगलोर की टीम में इस साल शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी मौजूद है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मार्कस स्टोनिस, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल, टिम साउदी, नाथन कूल्टर नाइल, मोइन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, शिवम दूबे, मिलिंद कुमार, देवदत्त पदीकल, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, प्रयाग रे बर्मन, शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिक क्लासेन और नवदीप सैनी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:

1- चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (23 मार्च, रात 8 बजे से चेन्नई में)

2- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस (28 मार्च, रात 8 बजे से बैंगलोर में)

3- सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (31 मार्च, शाम 4 बजे से हैदराबाद में)

3- राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2 अप्रैल, रात 8 बजे से जयपुर में)

4- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइटराइडर्स (5 अप्रैल, रात 8 बजे से बैंगलोर में)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links