आईपीएल 2019: जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तैयारी करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लिया युवा गेंदबाज का सहारा

Ankit
Eवी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से निपटने का एक अनोखा तरीका अपनाया है। बैंगलोर के बल्लेबाजों ने बुमराह की चुनौती से पार पाने के लिए एक युवा गेंदबाज का सहारा लिया हैं। दरअसल महेश कुमार नाम के इस युवा खिलाड़ी का गेंदबाजी एक्शन जसप्रीत बुमराह के एक्शन से पूरी तरह मेल खाता है। यह इस तरह का एक नया प्रयोग है जिसे बैंगलोर के अभ्यास सत्र में देखा गया है।

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी रफ्तार और सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। उनकी सफलता के पीछे उनका जटिल गेंदबाजी एक्शन है, जिसे क्रिकेट की किताब में आदर्श तो नहीं कहा जा सकता, अनूठा कहा जा सकता है। 22 वर्षीय युवा गेंदबाज महेश कुमार बिल्कुल बुमराह जैसे अनूठे एक्शन के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। वही 10 क़दमों का रनअप, वैसे ही दोनो हाथों का कोण और फिर यॉर्कर।

अभ्यास के दौरान जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली मुम्बई इंडियंस के नेट में आपस मे कुछ बातचीत कर रहे थे। तब बुमराह ने बैंगलोर के नेट पर गेंदबाजी कर रहे महेश कुमार को देखा और मुस्कुरा दिए।

महेश कुमार अभ्यास सत्र में कोलिन डी ग्रैंडहोम और शिमरॉन हेटमायर को गेंदबाजी करए हुए नजर आए। पहली गेंद उन्होंने ग्रैंडहोम को यॉर्कर मारने के प्रयास में फुल टॉस फेंकी। वह निरन्तर यॉर्कर मारने का प्रयास करते हुए नजर आए। अपने पांचवें प्रयास में वह हेटमायर में अच्छी यॉर्कर फेकने में सफल हुए।

महेश कुमार अपने अनूठे एक्शन और गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने में सफल रहे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जब भी मैच अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी तब महेश कुमार बैंगलोर के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से अभ्यास कराते हुए नजर आएंगे।

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला 28 मार्च को बैंगलोर में खेला जाएगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़