इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इस लक्ष्य को केकेआर ने आंद्रे रसेल के धुंआधार 48 रनों की पारी की बदौलत 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रसेल को उनकी इस धुंआधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर की टीम में एक बदलाव हुआ। सुनील नारेन की टीम में वापसी हुई। वहीं आरसीबी की टीम में कई बदलाव हुए। उमेश यादव और शिमरोन हिटमायर को जगह नहीं मिली, उनके स्थान पर पवन नेगी और टिम साउदी को शामिल किया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्थिव पटेल और विराट कोहली की जोड़ी ने बैंगलोर को जबरदस्त शुरूआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 64 रन बनाए। पार्थिव पटेल ने 24 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए धुंआधार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 9 ओवर में 92 रनों की साझेदारी की। 172 के स्कोर पर कप्तान कोहली 49 गेंद पर 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके कुछ देर बाद ही एबी डीविलियर्स भी आउट हो गए। उन्होंने 31 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 13 गेंद पर 28 रन बनाकर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज सुनील नारेन 28 के स्कोर पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा ने दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। 93 के स्कोर पर उथप्पा 33 रन बनाकर आउट हुए। 108 के स्कोर पर क्रिस लिन भी आउट हो गए। हालांकि उन्होंने 31 गेंद पर 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली। आखिर में आंद्रे रसेल ने सिर्फ 13 गेंद पर नाबाद 48 रनों की पारी खेल केकेआर को जीत दिला दी। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए। उन्होंने 19वें ओवर में 29 रन बनाए। आखिरी 2 ओवर में केकेआर की टीम ने 50 रन बनाए और एक असंभव से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 205/3 (विराट कोहली 84, एबी डीविलियर्स 63, सुनील नारेन 30/1)
कोलकाता नाइट राइडर्स: 205/3 (आंद्रे रसेल 48*, पवन नेगी 21/2)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं