रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन इस सीजन आईपीएल में बेहद खराब रहा है। इस बार वे घरेलू दर्शकों के सामने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने होंगे। अभी भी आरसीबी जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अंक तालिका में खाता खोलना चाहेगी। हालांकि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ यह कार्य उतना आसान नहीं है लेकिन सामूहिक प्रयास बैंगलोर की टीम को मैच में विजय दिला सकता है।
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अब तक उन्होंने 3 मैच खेलकर 2 में जीत दर्ज की है। अंक तालिका में उनके 4 अंक है और बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी संतुलित नजर आ रही है। रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा और दिनेश कार्तिक ने अब तक बेहतर बल्लेबाजी कर टीम की सफलता में अपना उम्दा योगदान दिया है। आंद्रे रसेल ने ऑल राउंड खेल के दम पर विपक्षी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी की है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कोलकाता नाइटराइडर्स मुकाबले में आरसीबी को पटखनी दे सकती है।
विराट कोहली की टीम में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। एक के बाद एक करके वे लगातार चार मैचों में पराजय का सामना कर चुके हैं। पांचवें मुकाबले को जीतकर वे अपना खाता खोलना चाहेंगे। एबी डीविलियर्स और कोहली जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन अब तक उस स्तर का देखने को नहीं मिला है। अगर दोनों एक साथ चलेंगे तो किसी भी टीम से मैच जीतने की क्षमता ये रखते हैं। टीम मैनेजमेंट को भी अपने चोटी के बल्लेबाजों से उम्मीदें रहेगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम की जीत के आसार ज्यादा रहेंगे।
सीधा प्रसारण कब और कहां देखें
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और हिंदी में स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स शाम 8 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट पर भी मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर आप हॉटस्टार एप्प पर सभी मैच देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।