आईपीएल 2019 में शिखर धवन लगभग 11 साल बाद फिर से दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल सकते हैं। ESPN Cricinfo की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के अगले सीजन के लिए टीमों के बीच चल रही अदला बदली में विजय शंकर, शाहबाज़ नदीम और अभिषेक शर्मा के बदले शिखर धवन अपनी पुरानी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में जा सकते हैं। शिखर धवन आखिरी बार दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 2008 में खेले थे।
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने 2018 की आईपीएल नीलामी से पहले शिखर धवन को रिटेन नहीं किया था और नीलामी में उन्हें फिर से 5.2 करोड़ में खरीदा था। अब धवन के बदले सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली डेयरडेविल्स के तीन खिलाड़ीएक साथ मिल रहे हैं। विजय शंकर, शाहबाज़ नदीम और अभिषेक शर्मा को नीलामी में कुल मिलाकर 6.95 करोड़ में खरीदा गया था और इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम धवन के बदले इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए बची हुई 1.75 करोड़ (6.95 - 5.20 करोड़) की राशि दिल्ली डेयरडेविल्स को देगी।
शिखर धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 2768 रन बनाये हैं, जिसमें 497 रन आईपीएल 2018 में बने थे। टीम के प्रमुख खिलाड़ी होने के बावजूद धवन को निकालने का फैसला थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है।
पिछले कुछ दिनों से मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब की टीम शिखर धवन को टीम में शामिल करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अंत में दिल्ली डेयरडेविल्स ने आखिरी मौके पर बाज़ी मारी। खबरों के मुताबिक किंग्स XI पंजाब की टीम करुण नायर के बदले शिखर धवन को टीम में शामिल करना चाहती थी।
आईपीएल 2019 की नीलामी प्रक्रिया 16 दिसंबर को होगी। शिखर धवन से पहले भी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों की अदला बदली की है। मुंबई इंडियस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से क़्विंटन डी कॉक को खरीदा, हालाँकि इसके बदले मुंबई की टीम ने बैंगलोर को किसी खिलाड़ी के बदले डी कॉक के लिए पैसे ही दिए। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स XI पंजाब से मंदीप सिंह के बदले मार्कस स्टोइनिस को खरीदा था।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज और ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें