मध्यक्रम बल्लेबाज:
संजू सैमसन:
केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं। वे दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 55 गेंदों पर 102 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने इस सीजन का पहला शतक भी जड़ा था। इसीलिए संजू सैमसन इस समय आईपीएल में सबसे उपयुक्त मध्यक्रम बल्लेबाज हैं।
नीतिश राणा:
कोलकाता नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतिश राणा ने इस सीजन कई जिताऊ पारियां खेली हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक 3 मैचों में 44.0 की औसत से 132 रन बनाए हैं। उन्होंने पहले दो मैचों में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया।
मयंक अग्रवाल:
किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे मयंक अग्रवाल ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 129 रन बनाए हैं। जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। इस बीच मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में तूफानी बल्लेबाजी की थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
ऑलराउंडर:
आंद्रे रसेल:
आंद्रे रसेेल ने इस सीजन कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है साथ ही कई अहम विकेट भी चटकाए हैं। रसेल ने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 विकेट लिए थे साथ ही 19 गेंदों पर 49 रन की शानदार पारी खेलकर अपने टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद अगले ही मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 17 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली थी और 2 विकेट भी लिए थे। जबकि तीसरे मैच में रसेल ने 28 गेंदों पर 62 रन बनाए थे और 1 विकेट भी लिया था।
सैम करन:
सैम करन इस समय आईपीएल में सबसे अच्छे ऑलराउंडरों में से एक है। उन्होंने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों पर 20 रन बनाए थे साथ ही 2.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 11 रन दिए थे और हैट्रिक के साथ 4 विकेट भी चटकाए थे। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने अहम विकेट चटकाए थे।