आईपीएल 2019: सभी टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन

Enter caption

मध्यक्रम बल्लेबाज:

संजू सैमसन:

Sanju Samson

केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं। वे दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 55 गेंदों पर 102 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने इस सीजन का पहला शतक भी जड़ा था। इसीलिए संजू सैमसन इस समय आईपीएल में सबसे उपयुक्त मध्यक्रम बल्लेबाज हैं।

नीतिश राणा:

Nitish Rana

कोलकाता नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतिश राणा ने इस सीजन कई जिताऊ पारियां खेली हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक 3 मैचों में 44.0 की औसत से 132 रन बनाए हैं। उन्होंने पहले दो मैचों में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया।

मयंक अग्रवाल:

Mayank Agarwal

किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे मयंक अग्रवाल ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 129 रन बनाए हैं। जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। इस बीच मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में तूफानी बल्लेबाजी की थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

ऑलराउंडर:

आंद्रे रसेल:

Andre Russell

आंद्रे रसेेल ने इस सीजन कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है साथ ही कई अहम विकेट भी चटकाए हैं। रसेल ने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 विकेट लिए थे साथ ही 19 गेंदों पर 49 रन की शानदार पारी खेलकर अपने टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद अगले ही मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 17 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली थी और 2 विकेट भी लिए थे। जबकि तीसरे मैच में रसेल ने 28 गेंदों पर 62 रन बनाए थे और 1 विकेट भी लिया था।

सैम करन:

Sam Curran

सैम करन इस समय आईपीएल में सबसे अच्छे ऑलराउंडरों में से एक है। उन्होंने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों पर 20 रन बनाए थे साथ ही 2.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 11 रन दिए थे और हैट्रिक के साथ 4 विकेट भी चटकाए थे। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने अहम विकेट चटकाए थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications