आईपीएल 2019: सभी टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन

Enter caption

गेंदबाज:

युजवेंद्र चहल:

Yuzvendra Chahal

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर रहे युजवेंद्र चहल इस सीजन बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक के 4 मैचों में 13.2 की औसत से 8 विकेट चटकाए हैं। उनकी इकॉनमी 6.56 की है। स्पिनर गेंदबाज के तौर पर युजवेंद्र चहल सबसे अच्छे लय में हैं। युजवेंद्र चहल इस समय पर्पल कैप होल्डर भी हैं।

इमरान ताहिर:

Imran Tahir

दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर जोकि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ने इस सीजन के पहले मैच में ही यह साबित कर दिया था कि उनकी उम्र महज एक नंबर है। उन्होंने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे। जबकि अब तक 3 मैचों में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8.67 की शानदार औसत से 6 विकेट ले चुके हैं।

कगिसो रबाडा:

Kagiso Rabada

दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस सीजन में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। वे इस सीजन में शुरू के ओवरों में थोड़ा मंहगे भले ही साबित हुए हैं लेकिन डेथ ओवरों में ये बेहद किफायती साबित हुए है और विकेट भी लिए हैं। उन्होंने अब तक कुल 4 मैचों में भाग लिया है जिसमें उन्होंने 20.33 की औसत से कुल 6 विकेट लिया है। इसके अलावा केकेआर के खिलाफ सुपर ओवर में उनके यॉर्कर ने सबको काफी प्रभावित किया।

Quick Links