गेंदबाज:
युजवेंद्र चहल:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर रहे युजवेंद्र चहल इस सीजन बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक के 4 मैचों में 13.2 की औसत से 8 विकेट चटकाए हैं। उनकी इकॉनमी 6.56 की है। स्पिनर गेंदबाज के तौर पर युजवेंद्र चहल सबसे अच्छे लय में हैं। युजवेंद्र चहल इस समय पर्पल कैप होल्डर भी हैं।
इमरान ताहिर:
दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर जोकि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ने इस सीजन के पहले मैच में ही यह साबित कर दिया था कि उनकी उम्र महज एक नंबर है। उन्होंने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे। जबकि अब तक 3 मैचों में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 8.67 की शानदार औसत से 6 विकेट ले चुके हैं।
कगिसो रबाडा:
दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस सीजन में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। वे इस सीजन में शुरू के ओवरों में थोड़ा मंहगे भले ही साबित हुए हैं लेकिन डेथ ओवरों में ये बेहद किफायती साबित हुए है और विकेट भी लिए हैं। उन्होंने अब तक कुल 4 मैचों में भाग लिया है जिसमें उन्होंने 20.33 की औसत से कुल 6 विकेट लिया है। इसके अलावा केकेआर के खिलाफ सुपर ओवर में उनके यॉर्कर ने सबको काफी प्रभावित किया।