हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2019 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाये, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 17वें ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर सीजन की चौथी जीत हासिल की। डेविड वॉर्नर को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
महेंद्र सिंह धोनी के चोट के कारण नहीं खेलने की वजह से सुरेश रैना को चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी मिली और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए फाफ डू प्लेसी से सबसे अधिक रन बनाए, उन्होंने 45 रन का योगदान दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। इन दोनों की पारियों के कारण उनकी टीम ने जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में दो और अंकों का इजाफा किया।
मुकाबले के बाद चेन्नई की पराजय और हैदराबाद की जीत को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं।
(अभिषेक शर्मा को सिर्फ एक मौका देना सही नहीं है)
(धोनी के साथ चेन्नई की टीम बीजेपी है और बिना उनके आम आदमी पार्टी)
(वॉर्नर और बेयरस्टो ने हैदराबाद को क्लासी जीत दिलाई, अगर ये जल्दी आउट होते तो एक अलग कहानी हो सकती थी)
(धोनी के बिना चेन्नई आरसीबी की तरह है लेकिन वॉर्नर के बिना हैदराबाद कुछ नहीं)
(कई लोगों को कहते हुए सुना है कि हैदराबाद की टीम सिर्फ वॉर्नर और बेयरस्टो पर टिकी है, तो चेन्नई सिर्फ धोनी की कप्तानी पर नहीं टिकी है?)
(धोनी की अनुपस्थिति से चेन्नई के लिए बड़ा असर रहा, अंत में हैदराबाद ने वो किया जो पिछले चार मौकों पर नहीं कर पाई थी)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।