हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2019 के 38वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज़ की और पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के धुआंधार अर्धशतकों की मदद से सिर्फ एक विकेट खोकर 15 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। खलील अहमद (3/33) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और कोलकाता की टीम में तीन बदलाव हुए। रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह रिंकू सिंह, केसी करियप्पा और पृथ्वी राज को टीम में जगह मिली।
केकेआर को क्रिस लिन और सुनील नारेन (8 गेंद 25) ने 2.4 ओवर में 42 रनों की धुआंधार शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद मेजबानों ने वापसी की और नौवें ओवर में 73 के स्कोर तक नारेन के अलावा शुभमन गिल (3), नितीश राणा (11) और कप्तान दिनेश कार्तिक पवेलियन में थे। इसके बाद लिन ने रिंकू सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। केकेआर ने 13वें ओवर में 100 रन पूरे किये।
रिंकू सिंह 25 गेंदों में 30 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में 124 के स्कोर पर वह आउट हुए। क्रिस लिन ने 45 गेंदों में धीमा अर्धशतक लगाया और 17वें ओवर में 47 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 19वें ओवर में आंद्रे रसेल 9 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी ओवर में पीयूष चावला चार रन बनाकर आउट हुए, हालाँकि केसी करियप्पा ने तीन गेंदों में 9 रन बनाये और टीम को 159 तक पहुंचाया। आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 43 रन बने। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और संदीप शर्मा एवं राशिद खान ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर एवं जॉनी बेयरस्टो ने 12.2 ओवर में 131 रनों की ताबड़तोड़ शुरुआत करके टीम को आसान जीत की तरफ अग्रसर किया। दोनों बल्लेबाजों ने 28-28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और पावरप्ले के 6 ओवर में 72 रन बनाने के बाद टीम को नौवें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया।
13वें ओवर में डेविड वॉर्नर 38 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने 43 गेंदों में 80 रनों की नाबाद और धुआंधार पारी खेली और कप्तान केन विलियमसन (9 गेंद 8) के साथ मिलकर टीम को पांच ओवर शेष रहते जीत दिला दी। केकेआर की यह लगातार पांचवीं हार है।
केकेआर की तरफ से एकमात्र सफलता पृथ्वी राज को मिली।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
कोलकाता नाइटराइडर्स: 159/8 (क्रिस लिन 51, खलील अहमद 3/33)
सनराइजर्स हैदराबाद: 161/1 (जॉनी बेयरस्टो 80*, डेविड वॉर्नर 67)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं