हैदराबाद में खेले आईपीएल 2019 के 19वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रनों से हरा दिया। मुंबई ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाये, जिसके जवाब में हैदराबाद सिर्फ 96 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले अल्ज़ारी जोसेफ (3.4-1-12-6) को रिकॉर्ड आंकड़ों के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने आईपीएल की एक पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया और सोहैल तनवीर (6/14, राजस्थान रॉयल्स, 2008) का रिकॉर्ड तोड़ा।
टॉस हारकर खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम का खेल उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। बड़े स्कोर की उम्मीद के बाद ऐसा नहीं हो पाया। पूरे 20 ओवर में उन्होंने 7 विकेट पर 136 रन बनाए। पोलार्ड ने 26 गेंद पर 46 रन बनाए। इस तरह हैदराबाद को 137 रन का लक्ष्य मिला।
लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आईपीएल 2019 के पांच मैचों में पहली बार उन्होंने पावरप्ले में विकेट गंवाया। चौथे ओवर में जॉनी बेयरस्टो (16) और पांचवें ओवर में डेविड वॉर्नर (15) के आउट होने से मेजबानों को बड़ा झटका लगा। युवा गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने हैदराबाद के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया और 12 रन पर 6 विकेट झटकते हुए इतिहास रचा। पूरी मेजबान टीम 96 रन पर आउट हो गई, ट्विटर पर इसको लेकर काफी बातें कही गई।
(अल्जारी जोसेफ को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रणाम)
(विंडीज के एक और लड़के ने गौरवान्वित महसूस कराया)
(अल्जारी जोसेफ का सपनों का स्पैल और रोहित शर्मा की अतुल्य कप्तानी)
(गेंदबाजों को रोटेट कर रोहित शर्मा ने अच्छी कप्तानी की)
(रोहित शर्मा और धोनी जैसा करने के लिए विराट कोहली को लाखों साल लग जाएंगे)
(वेस्टइंडीज प्रीमियर लीग लगता है)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं