हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2019 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज़ की। राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बेहतरीन शतक की बदौलत 198/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर के धुआंधार अर्धशतक और विजय शंकर की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 19 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। राशिद खान (4-0-24-1 एवं 15*) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन चौथे ही ओवर में जोस बटलर (5) के आउट होने से उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा। पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स ने धीमी बल्लेबाजी की और 6 ओवर के बाद स्कोर 35/1 था, लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने रन रेट बढ़ाया और 10 ओवर में स्कोर 75/1 तक पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और मेजबानों को शुरूआती सफकता के बाद दबाव नहीं बनाने दिया।
अजिंक्य रहाणे ने 49 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 70 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया, लेकिन टीम को 190 के पार पहुंचाया संजू सैमसन से, जिन्होंने 55 गेंदों में 102 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को निराश कर दिया। बेन स्टोक्स 9 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी 10 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाये। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राशिद खान और शाहबाज़ नदीम ने एक-एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर ने जॉनी बेयरस्टो के साथ 9.4 ओवरों में 110 रनों की बेहतरीन शुरुआत दिलाई। पावरप्ले के 6 ओवर में मेजबानों ने 69/0 का स्कोर बनाया। डेविड वॉर्नर ने 37 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 10वें ओवर में उनके आउट होने से हैदराबाद को पहला झटका लगा। 11वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो भी 28 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए।
यहाँ से विजय शंकर ने 15 गेंदों में 35 रनों की धुआँधार पारी खेलकर जरूरी रन रेट को काफी काम कर दिया, लेकिन 15वें ओवर में केन विलियमसन (14) और 16वें ओवर में विजय शंकर एवं मनीष पांडे (1) के आउट होने से सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार तीन झटके लगे। हालाँकि युसूफ पठान (12 गेंद 16*) ने राशिद खान (8 गेंद 15*) के साथ मिलकर टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी। दोनों ने छठे विकेट के लिए 34 रनों की अविजित साझेदारी निभाई।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से श्रेयस गोपाल ने तीन और जयदेव उनादकट एवं बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
राजस्थान रॉयल्स: 198/2 (संजू सैमसन 102*, अजिंक्य रहाणे 70, राशिद खान 1/24)
सनराइजर्स हैदराबाद: 201/5 (डेविड वॉर्नर 69, श्रेयस गोपाल 3/27)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं