हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2019 के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के शतकों की मदद से 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाये, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी। मैन ऑफ़ द मैच जॉनी बेयरस्टो ने 55 गेंदों में 114 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। आईपीएल में यह सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे बड़ा स्कोर है।
विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और नवदीप सैनी की जगह टीम में युवा गेंदबाज प्रयास रे बरमन (16 साल 157 दिन) को शामिल किया, जो आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले मैच की तरह एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी की और केन विलियमसन की जगह टीम में मोहम्मद नबी और शाहबाज़ नदीम की जगह दीपक हूडा को शामिल किया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत जबरदस्त रही और पहले विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने 185 रनों की साझेदारी निभाई, जो आईपीएल में पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। पावरप्ले के 6 ओवर में दोनों ने 59 रन जोड़े लिए थे और दसवें ओवर में टीम के 100 रन पूरे हो गए। 14वें ओवर में मेजबानों के 150 रन भी पूरे हो गए।
जॉनी बेयरस्टो ने 28 गेंदों में अर्धशतक और 52 गेंदों में आईपीएल का पहला शतक पूरा किया। डेविड वॉर्नर ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक और 54 गेंदों में अपना चौथा आईपीएल शतक पूरा किया। वॉर्नर 55 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे और सनराइजर्स हैदराबाद ने 230 का आंकड़ा पार किया। विजय शंकर ने 9 और युसूफ पठान ने नाबाद 6 रन बनाये। युजवेंद्र चहल ने आरसीसबी की तरफ से एक विकेट लिया और बाकी सभी गेंदबाज असफल रहे। आखिरी 10 ओवरों में मेजबानों ने 126 रन बनाये।
लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही और आठवें ओवर में सिर्फ 35 के स्कोर तक 6 विकेट गिर चुके थे। पार्थिव पटेल 11, शिमरोन हेटमायर 9, विराट कोहली 3, एबी डीविलियर्स 1, मोईन अली 2 और शिवम दुबे 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम (37) ने प्रयास रे बर्मन (19) के साथ सातवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी निभाई और उमेश यादव (14) के साथ मिलकर टीम को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया। अंत में आरसीबी 19.5 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हुई।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद नबी ने सिर्फ 11 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा संदीप शर्मा ने तीन विकेट लिए।
आईपीएल में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ जब एक ही पारी में दो शतक लगे। इससे पहले 2016 में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ एक ही पारी में शतक लगाया था। टी20 क्रिकेट में यह रिकॉर्ड सिर्फ चौथी बार बना।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
सनराइजर्स हैदराबाद: 231/2 (जॉनी बेयरस्टो 114, डेविड वॉर्नर 100*)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 113 (कॉलिन डी ग्रैंडहोम 37, मोहम्मद नबी 4/11, संदीप शर्मा 3/19)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं