#1. ऋषभ पंत की आक्रामक पारी:
ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों से अपने आप को आईपीएल के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक साबित किया है। पंत ने इस सीजन अपने दम पर दिल्ली कैपिटल्स को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है। वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं। जब ऋषभ पंत क्रीज पर आए तो उस समय दिल्ली कैपिटल्स 84 रन बनाकर 2 विकेट खो चुकी थी। मार्टिन गप्टिल और श्रेयस अय्यर पवेलियन लौट चुके थे। दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति नाजुक तब हुई जब उसी ओवर की अंतिम गेंद पर पृथ्वी शॉ भी आउट हो गए।
पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद कॉलिन मुनरो बल्लेबाजी करने आए लेकिन वे भी 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। इन सबके बावजूद भी पंत ने अपने ऊपर दबाव नहीं आने दिया और 21 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेलकर अपने टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाया। हालांकि वे भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए लेकिन तब तक मैच दिल्ली के कब्जे में हो चुका था।