#2. जेम्स नीशम:
न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर जेम्स नीशम के कोलकाता टीम में हिस्सा होने से टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाजी और अतिरिक्त गेंदबाजी का विकल्प भी मिलता। जेम्स नीशम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोबारा वापसी थी तब से वे 5 पारियों में 182.14 के स्ट्राइक से 264 रन बना चुके हैं जबकि गेंदबाजी करते हुए 8 मैचों में 10 विकेट चटका चुके हैं।
जेम्स नीशम इससे पहले भी कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अब तक टी20 क्रिकेट के 77 पारियों में 24.76 की औसत से 1347 रन बना चुके हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 138 का रहा है। जबकि 86 पारियों में 17 की औसत से 91 विकेट भी चटका चुके हैं।
आंद्रे रसेल ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उनके सहायता के लिए कोई अन्य खिलाड़ी नहीं था। दिनेश कार्तिक भी इस साल फॉर्म में नहीं दिखे, जबकि कार्लोस ब्रैथवेट भी सीमित मौके का फायदा नहीं उठा पाए। ऐसे में जेम्स नीशम कोलकाता नाइटराइडर्स टीम को मजबूती दिला सकते थे।