आईपीएल 2019: 5 स्टेडियम जहां आईपीएल के सबसे ज़्यादा मैच खेले गए हैं

Enter caption

#4 वानखेड़े स्टेडियम - 66 आईपीएल मैच

Enter caption

स्थानीय टीम – मुंबई इंडियंस (2008 से लेकर अब तक)

वानखेड़े भारत का एक ऐतिहासिक मैदान है जहां साल 2011 के आईसीसी वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेला गया था। ये मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है, मुकेश अंबानी की ये टीम साल 2008 से आईपीएल टूर्नामेंट का अहम हिस्सा रही है। मुंबई टीम ने अपने कुछ घरेलू मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी खेले थे। यही वजह है कि वानखेड़े स्टेडियम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

साल 2016 में महाराष्ट्र में सूखे की वजह से मुंबई इंडियंस के ज़्यादातर मैच विशाखापट्टनम में खेले गए थे। वानखेड़े में 33,000 लोगों के बैठने की जगह है। इस मैदान में आईपीएल इतिहास के कई अहम मैच खेले गए हैं, जिनमें आईपीएल 2018 का फ़ाइनल मैच शामिल है। आईपीएल 2019 में वानखेड़े स्टेडियम का पहला मैच 24 मार्च को खेला जाएगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links