Yay ! Into the PlayOffs after 7 years.What a happy feeling !Great effort by the team and amazing support from @DelhiCapitals fans despite the heat at Kotla. #DCvRCB pic.twitter.com/lTsZDbgpSF— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 28, 2019(साल बाद प्लेऑफ में दिल्ली, कितना अच्छा लग रहा है। टीम का शानदार प्रदर्शन और दिल्ली कैपिटल्स के फैंस से भी शानदार समर्थन मिला।)Kudos to young @DelhiCapitals team for qualifying for playoffs. Credit to the team and @SGanguly99 for the turnaround— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 28, 2019(दिल्ली कैपिटल्स को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बधाई। इसका श्रेय पूरी टीम और सौरव गांगुली को भी जाता है)Yet another year @RCBTweets fans are left with nothing but despair. For 12 years they have tried everything, and their star cast has been the who’s who of world cricket, so blaming it just on luck won’t suffice— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) April 28, 2019(एक और साल रॉयल चैलेंजर्स फैंस के हाथ निराशा लगी। 12 साल से उन्होंने सबकुछ आजमा लिया। हर बार वो किस्मत को दोष नहीं दे सकते हैं। टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है।)Delhi Capitals. New name...new game. Finally....a good year in #IPL. ☺️🙌— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 28, 2019(दिल्ली कैपिटल्स, नया नाम, नया गेम और आखिरकार आईपीएल में अच्छा साल।)Disappointing result for #rcb they need good Indian all rounder and top notch death bowler... #IPL— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 28, 2019(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए निराश करने वाला परिणाम। उन्हें अच्छे भारतीय ऑलराउंडर के साथ एक बेहतरीन डेथ बॉलर की जरूरत है।)Cant believe that such an incompetent captain @imVkohli is given responsibility to lead India in WC. #DCvRCB— Chowkidar Shachi Gupta (@shachigupta) April 28, 2019(यकीन नहीं होता कि विराट कोहली जैसे अयोग्य खिलाड़ी को वर्ल्डकप में भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।)@RCBTweets worst chokers for a reason. Really wanted @sundarwashi555 to open the innings since last season and #Virat did not even try him. @imVkohli amateur level captaincy and team selection cost us. Hope this bad #Ipl campaign does not affect #India in the world cup. #DCvRCB— Izhaan ul huq (@izhantweetz) April 28, 2019(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर किसी कारण से ही सबसे बड़े चोकर हैं। पिछले साल से वॉशिंगटन सुंदर को ओपनिंग करते हुए देखना था और कप्तान कोहली ने उनका इस्तेमाल ही नहीं किया। विराट कोहली की खराब कप्तानी और गलत टीम खिलाने के कारण टीम को हार मिली है। उम्मीद करते हैं कि खराब आईपीएल का खामियाजा भारत को वर्ल्ड कप में नहीं चुकाना पड़ेगा।)#DCvRCBVirat playing as an opener without finishing the match.It's a big burden of 17 crores for RCB. Other teams has advantage because they spend less money to thiere openers. For ex Jonny Barstow price is around 3 crores, but he batted worth 20 crores.#RCBvDC— Super star (@Rajesh20557356) April 28, 2019(विराट कोहली ओपनिंग कर रहे हैं और फिर भी मैच खत्म नहीं कर पा रहे हैं, क्या यह 17 करोड़ का दबाव है। दूसरी टीम इसलिए फायदे में रहती है, क्योंकि वो सलामी बल्लेबाज के ऊपर कम रकम देते हैं। उदाहरण के तौर पर जॉनी बेयरस्टो को 3 करोड़ में खरीदा गया था, लेकिन उनकी बल्लेबाजी की कीमत 20 करोड़ की है।)#DCvRCB DCvRCB we could win the match when Ab was present on the pitch. Virat should be take responsibility. If we play under pressure we can't win. but every time virat pretend to pich,was very dry, score was difficult to chase. I don't like his statement.— Mukulsingh (@Mukulsingh1997) April 28, 2019(आरसीबी इस मैच को जीत सकती थी, अगर एबी अंत तक रहते। विराट कोहली को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। हम अगर दबाव में होते हैं, तो जीत नहीं पाते। हर बार विराट यह कहते हैं कि पिच सूखा था और लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। मुझे उनका स्टेटमेंट अच्छा नहीं लगा।)