(ऋषभ पंत को इस मैच को खत्म करना चाहिए था, उन्हें मिडिल में शांत बल्लेबाज की जरूरत है, क्योंकि इस मैच में पंजाब की जीत मुश्किल थी। सैम करन और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की)
(एक अच्छी विकेट पर गेल के बिना जीतना। हालांकि खुद पर यकीन रखना, जब दिल्ली को जीतने के लिए 20 गेंदों में 23 रन चाहिए। इसका श्रेय अश्विन, सैम करन और मोहम्मद शमी को जाता है)
(सैम करन ने शानदार काम किया और मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी)
(इस हार से सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग को काफी दुख होगा और पंजाब के लिए क्या मैच रहा। सैम करन बल्ले-बल्ले सीख रहे हैं और शमी ने पंत की विकेट से मैच को पलटा)
(दिल्ली का पिछला मैच टाई हुआ था और आज वो हार गए, क्योंकि कोई भी संभलकर नहीं खेलना चाहता था। मैं जानता हूं कि दिल्ली युवा टीम है, लेकिन आप जीतने के लिए हमेशा छक्के नहीं मार सकते)
(ऋषभ पंत को विश्वकप टीम में मौका नहीं मिलना चाहिए, उन्हें मैच्योर होना होगा। 21 गेंदों में 23 रन चाहिए थे और वो आसानी से इस मैच को जीत सकते थे। हालांकि वो बड़े शॉट के लिए गए और उन्होंने जिम्मेदारी नहीं दिखाई।)
(सैम करन क्या खिलाड़ी हैं, वो गेंद कर सकते हैं, बल्लेबाजी कर लेते हैं। निश्चित ही आने वाले समय में वो इंग्लैंड के बड़े खिलाड़ी बनेंगे)
(इस बात में कोई शक नहीं है कि ऋषभ पंत बड़े शॉट खेल सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने शॉट के चयन करना सीखना होगा। जब आपको 21 गेंदों में 23 रन चाहिए तो इस तरह के शॉट की जरुरत नहीं होती)
(पंत काफी गैरजिम्मेदार खिलाड़ी हैं। यकीन नहीं होता कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।