आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आंद्रे रसेल की धुंआधार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Enter caption

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इस लक्ष्य को केकेआर ने आंद्रे रसेल के धुंआधार 48 रनों की पारी की बदौलत 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रसेल को उनकी इस धुंआधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रसेल की इस पारी के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने कहा कि आंद्रे रसेल के लिए कोई भी जरूरी रन रेट बच्चों का खेल है। शानदार जीत:

दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा कि जब केकेआर को 15 से भी ज्यादा के रन रेट की जरूरत थी तब भी उनके कैंप में कोई निराशा के भाव नहीं थे। रसेल का डीएनए टेस्ट करवाना पड़ेगा। कोई भी खिलाड़ी लगातार इस तरह से छक्के कैसे लगा सकता है।

मोहम्मद कैफ ने लिखा कि आंद्रे रसेल ने जो किया वो अविश्वसनीय था

पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा कि आंद्रे रसेल ने जबरदस्त पॉवर हिटिंग की। उन्हें खेलते हुए देखना शानदार रहा।

प्रज्ञान ओझा ने लिखा कि आंद्रे रसेल मैच को आरसीबी से दूर ले गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाजों को गहराई से सोचने की जरूरत है।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर आंद्रे रसेल की पारी की तारीफ की

क्रिस गेल ने भी रसेल की पारी की सराहना की

वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने कहा कि विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में आंद्रे रसेल और उनके साथ किसी भी 10 और खिलाड़ी को ले लो:

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता