(राजस्थान रॉयल्स अपने विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैच में जीतने में संघर्ष कर रहे हैं, उनके जाने के बाद राजस्थान के लिए मुश्किल ही होने वाला है। क्योंकि सभी टीमों में सबसे ज्यादा नुकसान उन्हें ही होगा)
(केकेआर ने शानदार काम किया, गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की, पीयूष चावला आप वो ही करते रहे, जो आप कर रहे हैं। हैरी गर्नी आपका परिवार में स्वगात है। शुक्रिया दिनेश कार्तिक आपकी वजह से मैं टॉप पर फील कर रहा हूं। आप सबसे जल्दी मिलता हूं।)
(केकेआर ने शानदार काम किया इस स्टेज पर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचकर। उन्होंने टीम में सही बदलाव किया और जयपुर की धीमी विकेट पर हैरी गर्नी को शामिल किया)
(केकेआर के लिए शानदार जीत। सुनील नारेन और क्रिस लिन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। वो यहां से फेवरेट नजर आ रहे हैं। )
(केकेआर ने की शानदार गेंदबाजी, जिसे एक अच्छे कप्तान ने लीड किया। टीम के एक्स-फैक्टर उनके विदेशी खिलाड़ी हैं)
(शाहरुख खान और केकेआर को जीत के लिए बधाई। ऐसे ही जीतते रहे और हंसे रहें। )
(अच्छा लगा देखकर सुनील नारेन और क्रिस लिन ने शानदार साझेदारी के जरिए आज डोमिनेट किया।)
(काफी हैरान करने वाला मैच। घरेलू टीम इस तरह खेली, जैसे विकेट में काफी कुछ था और विजिटर्स ने इस तरह बल्लेबाजी की, जैसे यह बल्लेबाजों के लिए ही है। मेरे हिसाब से अंत में मानसिकता का ही फर्क था)
(यह जीत उनके लिए, जो कह रहे थे कि केकेआर सिर्फ आंद्रे रसेल के ऊपर ही निर्भर करते हैं।)
(रॉयल्स ने सफलतापूर्वक रसेल के खतरे को खत्म कर दिया)
(इस बात को मानना पड़ेगा कि कोलकाता ने इस लक्ष्य को काफी आसान बना दिया। इस सीजन में वो काफी मजबूत नजर आ रहे हैं)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।