Uthappa yesterday. Suryakumar today. Rahul and Sarfraz the other day. Some knocks have a negative impact on team’s performance. Sometimes, getting out is better than scoring runs. #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 20, 2019(कल उथप्पा और आज सूर्याकुमार यादव। राहुल और सरफराज पहले। कुछ पारियां टीम के प्रदर्शन पर नेगटिव प्रभाव छोड़ रही हैं। कभी आपका रन बनाने से ज्यादा आउट हो जाना बेहतर रहता है।)Two young guns impressing today! Chahar was good last time too and Parag's innings was vital too must hace learnt alot batting with @stevesmith49 #RRvMI— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 20, 2019(दो युवा खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया। चाहर ने पिछले मैच में भी अच्छा किया था और आज भी। पराग की पारी भी काफी अहम थी और स्मिथ के साथ खेलते हुए उन्होंने काफी कुछ सीखा भी होगा।)Rohit Sharma this IPLInning - 9Runs - 228Average - 25.33But Skipper is Skipper, right? @mipaltan Yuvi is there for ads and promotions? #RRvMI— PRASHANT (@imPrashant13) April 20, 2019(रोहित शर्मा इस आईपीएल में, 9 पारियां, 228 रन और 25.33 की औसत। लेकिन वो कप्तान हैं और युवी को सिर्फ एड्स और प्रमोशन के लिए ही रखा हुआ ना?)Change of captaincy is doing the trick for Rajasthan Royals. How comfortably they've beaten Mumbai Indians today. MI's 4th consecutive defeat against RR. #RRvMI #MIvRR— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) April 20, 2019(राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान बदलने का फैसला काम आया। उन्होंने कितनी आसानी से मुंबई इंडियंस को हरा दिया। मुंबई की यह राजस्थान के खिलाफ लगातार चौथी हार है।)RR spinners choked the run rate in middle overs - turning point. Not-so-great captaincy by Rohit today. When you're defending a small total, you have to bowl out your best bowlers first up and create pressure, stop singles etc. #RRvMI @mipaltan @bhogleharsha— Amit Gheji (@GhejiAmit) April 20, 2019(राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर ने बीच के ओवरों में रनों की गति को कम किया, जोकि टर्निंग पॉइंट था। हालांकि रोहित की कप्तानी आज कुछ ज्यादा खास नहीं थी। जब आप छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए तो मुख्य गेंदबाजों का उपयोग पहले करना होता है और दबाव बनाना चाहिए।)16 consecutive innings without a fifty for Rohit Sharma... but his team is so good to save him everytime!!#RRvMI— JSK (@imjsk27) April 20, 2019(रोहित शर्मा की बिना अर्धशतक लगाए लगातार 17वीं पारी। हालांकि उनकी टीम हर बार उन्हें बचा लेती है।)Then MSD, Now Rahane, Smith replaced two captains within three seasons.#RRvMI #DCvKXIP #SteveSmith #CSK #ChennaiSuperKings— Durga Sharan Pandey (@dsp842) April 20, 2019(पहले महेंद्र सिंह धोनी और अब रहाणे, स्मिथ ने तीन सीजन में दो कप्तानों को रिप्लेस किया है)Why you are not giving chance to yuvi instead of Suryakumar yadav @YUVSTRONG12 @ImRo45— Sawan Ch🎯udhary (@Imsawanchoudhry) April 20, 2019(आप सूर्याकुमार यादव की जगह युवराज सिंह को मौका क्यों नहीं दे रहे हैं?)@ImRo45 needs to get his batting right, he is the captain, he is supposed to be leading from the front. You cant expect your other team members to bail u out everytime #RRvMI— Furqan (@iamfurkaan) April 20, 2019(रोहित शर्मा को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। वो टीम के कप्तान हैं और उन्हें खुद एक उदाहरण पेश करना चाहिए। हर बार आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि दूसरे खिलाड़ी आपको मुश्किल से निकालेंगे।)@mipaltan Plz tell SKY to play some t20 cricket🙏🙏🙏 we have plenty of hitters but every game we depend only bowlers Nd add behrendroof, he is wicket taking bowler in powerplay🙏🙏#RohitSharma #RRvMI #MumbaiIndians #OneFamily #pandya #DCvKXIP @sachin_rt @MahelaJay— Amaresh Hugarr (@AmareshHugarrr) April 20, 2019(मुंबई इंडियंस सूर्याकुमार यादव को बताइए कि वो टी20 क्रिकेट खेले, क्योंकि हमारे पास काफी बिग हिटर हैं, लेकिन हर मैच में हम हमारे गेंदबाजों पर ही निर्भर कर रहे हैं। इसके अलावा बेहरनडॉर्फ को भी शामिल करना चाहिए, वो पावरप्ले में विकेट ले सकते हैं)Lagta h mumbai indians walo ne yuvraj singh ko kewal team k advertisement & promotion me nachne k liye team me liya tha!! @mipaltan @Yuval_Rotem @IPL @ICC @BCCI #MIvRR #YuvrajSingh #BharatKaJunoon #game #CricketMeriJaan #yuvrajback @ImRo45 #VIVOIPL— shaktiraj mahobia (@shaktiraj8055) April 20, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं