आईपीएल 2019: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

Ankit
Eसकेके

आईपीएल का 52 वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मोहाली में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में सैम करन के नाबाद 55 रनों की मदद से 183 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता ने शुभमन गिल के नाबाद 65 रनों की बदौलत यह स्कोर 18 ओवरों में 3 विकेट पर हासिल किया। शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पॉइंट्स टेबल

कोलकाता ने मैच जीतकर प्लेऑफ की तरफ एक कदम बढ़ाया। कोलकाता के अब 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं और अंक तालिका में वह 5वें स्थान पर है वहीं मैच हारकर पंजाब 10 अंको के साथ 7वें स्थान पर है। पंजाब की प्लेऑफ की राह अब बहुत कठिन हो गई है।

चेन्नई सुपरकिंग्स 18 अंको के साथ शीर्ष पर है।

IPL 2019 Points Table
IPL 2019 Points Table

ऑरेंज कैप

केएल राहुल ने 2 रन जबकि क्रिस गेल ने 14 रनों की पारी खेली। राहुल के नाम अब 13 मैचो में 522 रन जबकि गेल के नाम 12 मैचों में 462 रन हो गए हैं। ऑरेंज कैप की सूची में राहुल और गेल क्रमशः दूसरे और पांचवें स्थान पर हैं। आंद्रे रसेल ने 14 गेंदो में 24 रन बनाए। 13 मैचों में रसेल के नाम अब 510 रन हैं और इस सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

डेविड वॉर्नर 692 रनों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं।

IPL 2019 Orange Cap
IPL 2019 Orange Cap

पर्पल कैप

मोहम्मद शमी ने 3 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट लिया वहीं कप्तान आर अश्विन ने अपने 4 ओवरों में 38 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। शमी के नाम अब 13 मैचों में 17 विकेट जबकि अश्विन के नाम 13 मैचों में 15 विकेट हैं। पर्पल कैप की रेस में शमी और अश्विन क्रमशः पांचवें और आठवें स्थान पर है।

कगिसो रबाडा 25 विकेटों के साथ इस सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं।

IPL 2019 Purple Cap
IPL 2019 Purple Cap

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications