Create

आईपीएल 2019: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

Ankit
Eसजई

आईपीएल का 42 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरऔर किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बैंगलोर में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में एबी डीविलियर्स के तेज अर्धशतक की मदद से 202 रन बनाए। डीविलियर्स ने मात्र 44 गेंदो में 82 रनों की नाबाद पारी खेली।

जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना सकी। केएल राहुल ने 42 जबकि निकोलस पूरन ने 46 रन बनाए। बैंगलोर ने यह मैच 17 रनों से जीता। डीविलियर्स को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पॉइंट्स टेबल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ मैच जीता और 2 अंक बटोरकर अपनी प्ले ऑफ की सम्भावनाओं को बरकरार रखा। अंक तालिका में बैंगलोर अब 8 अंको के साथ सातवें पायदान पर आ गई है जबकि राजस्थान रॉयल्स 6 अंको के साथ अंतिम पायदान पर है।

चेन्नई सुपरकिंग्स 16 अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार है।

Enter caption
Enter caption

ऑरेंज कैप

केएल राहुल ने पंजाब के खिलाफ 42 रन बनाए और इस सूची में चौथे पायदान पर हैं। वहीं क्रिस गेल ने 23 रन बनाए और 444 रनों के साथ इस सूची में तीसरे नम्बर पर आ गए हैं।

एबी डीविलियर्स अपनी 82 रनों की पारी की बदौलत इस रेस में पांचवे स्थान पर हैं। डेविड वॉर्नर 574 रनों के साथ इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं।

Enter caption
Enter caption

पर्पल कैप

मोहम्मद शमी कल काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया। जबकि युजवेंद्र चहल ने सिर्फ दो ओवरों में गेंदबाजी की और कोई विकेट नहीं लिया। शमी 14 विकेट के साथ इस सूची में पांचवें जबकि चहल इतने ही विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

कगिसो रबाडा इस सूची में 23 विकेट लेकर शीर्ष पर बरकरार हैं।

Enter caption
Enter caption

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pritam Sharma
Be the first one to comment