#5 कोलकाता नाइट राइडर्स- सुनील नारेन
सुनील नारेन टी20 क्रिकेट के फिरकी के बादशाह लेकिन पिछले 2 सालों से नारेन की बल्लेबाजी करने की क्षमता ने उन्हें इस समय टी20 का सबसे बड़ा खिलाड़ी बना दिया है। जो बतौर ओपनर विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं और गेंदबाजी में 4 ओवर्स में बड़ी विकेट लेने में कामयाब होते हैं।
सुनील नारेन ने आईपीएल में 94 मैचों में 112 विकेट लिए हैं। और बल्लेबाजी में 168.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 628 रन बनाए हैं जिनमें 3 अर्धशतक शामिल है। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रन है।
केकेआर को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाने में सुनील नारेन का सबसे बड़ा हाथ था केकेआर के पास सुनील नारेन के अलावा तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी है। लेकिन सुनील नारेन की बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी उन्हें खास बनाती है। जिसके कारण कोलकाता नाइट राइडर्स के 'एक्स-फैक्टर' खिलाड़ी सुनील नारेन हैं।
#4 किंग्स इलेवन पंजाब - वरुण चक्रवर्ती
2019 के आईपीएल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ में खरीदा 27 साल के वरुण चक्रवर्ती एक मिस्ट्री स्पिनर है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने वरुण चक्रवर्ती की 8.4 करोड़ खर्च कर अपनी टीम में शामिल कर लिया
आईपीएल में हर साल नए मिस्ट्री स्पिनर टीम के प्रदर्शन के लिए कमाल के साबित होते है। मुजीब उर रहमान और रविचंद्रन अश्विन जैसे दो दिग्गज स्पिनर टीम के पास है और इस साल किंग्स इलेवन पंजाब की बॉलिंग सबसे घातक गेंदबाज़ी का दल है।
इस साल पंजाब की टीम में बतौर ऑल राउंडर कोई भी बड़ा खिलाड़ी नहीं है। लेकिन टीम के पास अव्वल दर्जे के 3 स्पिनर है। इसीलिए 2019 की आईपीएल में वरून चक्रवर्ती इस टीम के 'एक्स-फैक्टर'खिलाड़ी खिलाड़ी है।