#3 सनराइजर्स हैदराबाद- राशिद खान
अफगानिस्तान के इस लेग स्पिनर ने दुनिया भर में T20 क्रिकेट में अपनी एक कमाल की पहचान बनाई है। 2017 में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिद खान को चार करोड़ में खरीदा और तब से इस खिलाड़ी ने रुकने का नाम नहीं लिया राशिद खान अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को मुश्किल में डालते हैं। अंतिम ओवर में बड़े शॉट लगाने की भी क्षमता इस खिलाड़ी में है वही क्षेत्ररक्षण करते समय राशिद खान पूरे उत्साह में दिखाई देते हैं।
रशीद खान ने आईपीएल में 31 मैचों में 38 विकेट लिए हैं। और बल्लेबाजी में 175.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 70 रन बनाए हैं वहीं गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19/3 रन है।
राशिद खान एक मैच विनर खिलाड़ी है राशिद के इस शानदार प्रदर्शन के कारण सनराइजर्स हैदराबाद 2018 में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई इसीलिए राशिद खान एक कमाल के 'एक्स-फैक्टर' वाले खिलाड़ी है।
#2 मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के उभरते हुए ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के प्रमुख ऑल-राउंडर बन चुके हैं हार्दिक के पास बड़े-बड़े शॉट लगाने की क्षमता है वहीं पिछले साल आईपीएल में हार्दिक की गेंदबाजी ने सबको प्रभावित किया था और हार्दिक इस समय दुनिया के टॉप 5 फील्डर में से एक हैं।
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में 50 मैचों में 23.39 की औसत और 138.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 666 रन बनाए हैं 2 अर्धशतक शामिल है। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन है वहीं गेंदबाज़ी में 28 विकेट हासिल किए है।
मुंबई इंडियंस टीम में कई सारे मैच विनर खिलाड़ी है। रोहित शर्मा, कुणाल पांड्या, पोलार्ड लेकिन हार्दिक पंड्या टीम को संतुलन दिलाते है। इसीलिए मुंबई इंडियंस टीम के 'एक्स-फैक्टर' खिलाड़ी हार्दिक पांड्या है।