Photo - IPLआईपीएल 2020 का दुबई में खेला गया 10वां मैच रोमांचक तरीके से टाई हुआ और सुपर ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को हराया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी 201/5 का स्कोर ही बनाया। एबी डीविलियर्स को उनकी 55 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मुंबई की टीम में सौरभ तिवारी की जगह ईशान किशन और आरसीबी की टीम में डेल स्टेन, जोश फिलिप और उमेश यादव की जगह एडम ज़ाम्पा, इसुरु उदाना और गुरकीरत मान को शामिल किया गया।A look at the Playing XI for #RCBvMI #Dream11IPL pic.twitter.com/3idML6Qza4— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत काफी अच्छी रही और आरोन फिंच ने देवदत्त पडीक्कल के साथ पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में 59 रन जोड़ दिए थे। फिंच ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 35 गेंदों में 52 रन बनाये, लेकिन उन्हें नौवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया और आरसीबी को पहला झटका दिया। विराट कोहली लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे और 13वें ओवर में 92 के स्कोर पर 11 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। देवदत्त पडीक्कल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 40 गेंदों में उन्होंने 54 रन बनाये। पडीक्कल को बोल्ट ने 18वें ओवर में 154 के स्कोर पर आउट किया। एबी डीविलियर्स ने 24 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली और शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। शिवम दुबे ने 10 गेंदों में 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और डीविलियर्स के साथ 47 रन जोड़े। मुंबई इंडियंस की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने दो और राहुल चाहर ने एक विकेट लिया।Innings Break!Half-centuries from Finch (52), Padikkal (54), ABD (55*) and a quick-fire 27* from Dube propels #RCB to a total of 201/3.Will the #MumbaiIndians chase this down?#RCBvMI #Dream11IPL pic.twitter.com/AZh2K1mO3H— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020बड़े लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर तक स्कोर 39/3 हो गया था। रोहित शर्मा 8, सूर्यकुमार यादव 0 और क्विंटन डी कॉक 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ईशान किशन ने हार्दिक पांड्या (15) के साथ 39 रन जोड़े, लेकिन 12वें ओवर में हार्दिक के आउट होने से मुंबई इंडियंस को बहुत बड़ा झटका लगा।ईशान किशन ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और मुंबई इंडियंस ने 15वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। इसके बाद पोलार्ड ने किशन का बखूबी साथ दिया और सिर्फ 20 गेंदों में धुआंधार अर्धशतक लगाया और टीम के अविश्वसनीय जीत की उम्मीद बढ़ा दी। दोनों के बीच 119 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई।ईशान किशन ने 58 गेंदों में 9 छक्के और 2 चौकों की मदद से 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन जब टीम को 2 गेंद में 5 रन की जरूरत थी तब वह आउट हो गए और शतक से चूक गए। हालाँकि आखिरी गेंद पर पोलार्ड ने चौका लगाकार मैच टाई करवा दिया। पोलार्ड ने 24 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 60 रनों की धुआंधार पारी खेली। आरसीबी की तरफ से इसुरु उदाना ने दो और वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और एडम ज़ाम्पा ने एक-एक विकेट लिया। It's that vibe tonight!#RCBvMI #Dream11IPL pic.twitter.com/lDtD6o2K3e— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने 7/1 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरी गेंद पर बिना विकेट गंवाए मैच जीत लिया।