आईपीएल 2020 का मुकाबला रोमांच की हद को पार कर गया। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया ये मैच सुपर ओवर तक गया जिसमें आरसीबी ने जीत हासिल की। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी 201/5 का स्कोर ही बनाया।
सुपर ओवर की अगर बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम पहले खेलते हुए 7 रन ही बना सकी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले के दौरान कई जबरदस्त रिकॉर्ड भी बने। आइए उन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच सुपर ओवर मुकाबले के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
आरसीबी और मुुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान बने रिकॉर्ड्स
1.आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार सुपर ओवर में जीत हासिल की। इससे पहले 2013 के आईपीएल सीजन में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स को सुपर ओवर में हराया था।
2.इशान किशन आईपीएल में 99 रन पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले विराट कोहली और पृथ्वी शॉ 99 रन पर आउट हो चुके हैं।
3.जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल इतिहास में तीसरी बार सुपर ओवर में गेंदबाजी की और पहली बार मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा।
4.सुपर ओवर में मुंबई ने सिर्फ 7 रन बनाए और आईपीएल इतिहास में सुपर ओवर में बनाया गया ये दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 2 ही रन बना पाई थी।
5.आईपीएल 2020 में अभी तक मात्र 10 मैचों में ही 2 सुपर ओवर मुकाबले देखने को मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले 2 बल्लेबाज