आईपीएल 2020 के 12वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दुबई में राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। टॉस हारकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 174/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 137/9 का स्कोर ही बना सकी। शिवम मावी (2/20) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।A look at the Playing XI for #RRvKKR.Follow the game here - https://t.co/7Yqc9gOGTX #Dream11IPL https://t.co/SAWYJKSDph pic.twitter.com/amyDzdpoVc— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2020कोलकाता नाइटराइडर्स ने पावरप्ले के 6 ओवर में 42 रन बनाये, लेकिन इस दौरान उन्हें एक झटका भी लगा और सुनील नारेन 14 गेंदों में 15 रन बनाकर पांचवें ओवर में 36 के स्कोर पर जयदेव उनादकट की गेंद पर आउट हुए। शुभमन गिल ने नितीश राणा (17 गेंद 22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े, लेकिन दसवें ओवर में राहुल तेवतिया ने राणा को आउट किया।इसके बाद 12वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर शुभमन गिल भी 89 के स्कोर पर 34 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए और केकेआर को बड़ा झटका लगा। केकेआर ने 13वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया लेकिन 14वें ओवर में आर्चर ने दिनेश कार्तिक (1) को भी 106 के स्कोर पर आउट कर दिया और विपक्षी टीम को चौथा झटका दिया। 15वें ओवर में अंकित राजपूत ने आंद्रे रसेल (14 गेंद 24) को भी 115 के स्कोर पर आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई।यहाँ से इयोन मॉर्गन ने पैट कमिंस (10 गेंद 12) के साथ छठे विकेट के लिए 34 रन जोड़े, लेकिन 18वें ओवर में टॉम करन ने कमिंस को 149 के स्कोर पर चलता किया। मॉर्गन ने 23 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 170 के पार पहुंचाया। कमलेश नागरकोटी ने 5 गेंदों में 8 रनों का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने दो और जयदेव उनादकट, राहुल तेवतिया, अंकित राजपूत एवं टॉम करन ने एक-एक विकेट लिया।Innings Break!@KKRiders post a total of 174/6 on the board. Enough to defend against @rajasthanroyals you reckon?#Dream11IPL #RRvKKR pic.twitter.com/KcjkyxoKov— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2020लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और आठवें ओवर में 42 के स्कोर तक उनके पांच विकेट गिर चुके थे। स्टीव स्मिथ 3, संजू सैमसन 8, जोस बटलर 21, रॉबिन उथप्पा 2 और रियान पराग सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। 11वें ओवर में 66 के स्कोर पर राहुल तेवतिया भी 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। 14वें ओवर में 81 के स्कोर पर श्रेयस गोपाल भी 5 रन बनाकर आउट हो गए और राजस्थान रॉयल्स को सातवां झटका लगा।15वें ओवर में जोफ्रा आर्चर (6) भी 88 के स्कोर पर आउट हुए। टॉम करन ने 36 गेंदों में 54 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और जयदेव उनादकट (9) के साथ टीम को 100 के पार पहुंचाया लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। अंकित राजपूत 7 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो और सुनील नारेन, पैट कमिंस और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।