IPL 2020, 15वां मैच - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया, अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचे 

Photo - IPL
Photo - IPL

आईपीएल 2020 में 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 154/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरी ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। युजवेंद्र चहल (3/24) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। राजस्थान की टीम में अंकित राजपूत की जगह महिपाल लोमरोर को टीम में शामिल किया गया, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।

राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर (12 गेंद 22) ने तेज शुरुआत दी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जबरदस्त वापसी करते हुए पांचवें ओवर में 31 के स्कोर तक रॉयल्स के टॉप तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। तीसरे ओवर में 27 के स्कोर पर इसुरु उदाना की गेंद पर स्टीव स्मिथ (5), चौथे ओवर में 31 के स्कोर पर नवदीप सैनी की गेंद पर बटलर और पांचवें ओवर में 31 के ही स्कोर पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर संजू सैमसन (4) भी आउट हो गए।

सीजन का पहला मैच खेल रहे महिपाल लोमरोर ने रॉबिन उथप्पा (22 गेंद 17) के साथ टीम को संभाला और 10 ओवर में टीम के स्कोर को 70/3 तक पहुंचा दिया था, लेकिन 11वें ओवर की पहली गेंद पर चहल ने उथप्पा को आउट करके रॉयल्स को चौथा झटका दिया। लोमरोर ने यहाँ से रियान पराग (18 गेंद 16) के साथ मिलकर टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में उदाना ने 105 के स्कोर पर पराग को आउट कर दिया।

महिपाल लोमरोर ने 39 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 47 रन बनाये, लेकिन 17वें ओवर में 114 के स्कोर पर चहल ने उन्हें भी चलता किया। राहुल तेवतिया ने 12 गेंदों में 24 और जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंदों में 16 रनों की उपयोगी पारियां खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा इसुरु उदाना ने दो एवं नवदीप सैनी ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में देवदत्त पडीक्कल ने टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन तीसरे ओवर में 25 के स्कोर पर आरोन फिंच (8) के आउट होने से आरसीबी को पहला झटका लगा। इसके बाद पडीक्कल ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को पावरप्ले के 6 ओवर में 50 के स्कोर तक पहुंचा दिया था।

पडीक्कल ने 12वें ओवर में 34 गेंदों में सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। कोहली के साथ उन्होंने 13वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। कोहली ने भी फॉर्म में जबरदस्त वापसी की और 41 गेंदों में सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को एकतरफा जीत की तरफ अग्रसर किया। देवदत्त पडीक्कल ने 45 गेंदों में 63 रनों का योगदान दिया।

विराट कोहली ने 53 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेली और एबी डीविलियर्स (10 गेंद 12) के साथ मिलकर टीम को पांच गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

Quick Links