IPL 2020, 28वां मैच - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 82 रन से हराया 

Photo - IPL
Photo - IPL

आईपीएल 2020 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शारजाह में कोलकाता नाइटराइडर्स को 82 रनों से हराया और एकतरफा जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' एबी डीविलियर्स के धुआंधार 73 रनों की मदद से 20 ओवरों में 194/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स 112/9 का स्कोर ही बना सकी।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और गुरकीरत मान की जगह मोहमद सिराज को शामिल किया गया। केकेआर की टीम में सुनील नारेन की जगह टॉम बैंटन को मौका दिया गया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए देवदत्त पडीक्कल (23 गेंद 32) के साथ 67 रन जोड़े। पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर 47/0 था और सातवें ओवर में दोनों ओपनरों ने टीम को 50 के पार पहुंचाया, लेकिन आठवें ओवर में पडीक्कल के आउट होने से उन्हें पहला झटका लगा। 13वें ओवर में 94 के स्कोर पर आरोन फिंच भी 37 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए।

14वें ओवर में आरसीबी ने 100 का आंकड़ा पार किया। इसके बाद एबी डीविलियर्स ने 23 गेंदों में एक धुआंधार अर्धशतक लगाया और 33 गेंदों में 6 छक्के एवं 5 चौके की मदद से 73 रनों की धुआंधार पारी खेली। कप्तान विराट कोहली (28 गेंद 33) के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े और टीम को 190 के पार पहुंचाया। आखिरी पांच ओवरों में आरसीबी ने 83 रन बनाये। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।

Photo - IPL
Photo - IPL

बड़े लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और इसी वजह से उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच खेल रहे टॉम बैंटन सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नितीश राणा 9, इयोन मॉर्गन 8 और कप्तान दिनेश कार्तिक सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाये लेकिन उनका योगदान भी टीम के ज्यादा काम नहीं आया।

आंद्रे रसेल और राहुल त्रिपाठी ने 16-16 रन बनाये, लेकिन ये रन टीम को सिर्फ 100 के पार पहुंचाने के काम आये। अंत में स्कोर 20 ओवर में 112/9 ही रहा और केकेआर को एकतरफा हार मिली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर और क्रिस मौरिस ने दो-दो एवं नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, इसुरु उदाना और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now