आईपीएल (IPL) का 13वां सीजन भी कल खत्म हो जाएगा लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को अभी भी अपने पहले आईपीएल के खिताब का इंतजार है। पंजाब की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीती है। टीम साल 2014 में फाइनल तक जरूर पहुंची थी लेकिन वहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन पंजाब की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और 6 मैचों में जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर रही।
पंजाब का प्रदर्शन शुरुआती मैचों में बहुत खराब था। हालांकि टीम ने दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाए।
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस सीजन उनके मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। टीम के लिए शुरुआती बल्लेबाजों ने तो ठीक-ठाक प्रदर्शन किया लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने साथ नहीं दिया। टीम के कप्तान के अलावा मयंक अग्रवाल , क्रिस गेल और निकोलस पूरन इस सीजन की बल्लेबाजी इन्हीं पर निर्भर रही। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्सवेल का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा और मैक्सवेल एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए। मैक्सवेल को कई मैचों में मौका मिला लेकिन उन्होंने निराश ही किया। हालांकि इन सबके बावजूद कुछ बल्लेबाजों ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें : IPL 2020 - 3 बल्लेबाज जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 बल्लेबाजों पर चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है:
#3 निकोलस पूरन (353)
निकोलस पूरन ने इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाज़ी की। पूरन ने मौका मिलने पर कुछ तेज तर्रार पारियां खेली और टीम के लिए मैच जीते। पूरन ने सीजन में खेले 14 मैचों में 353 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रन और उनका स्ट्राइक रेट 169.71 का रहा।
#2 मयंक अग्रवाल (424)
भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया । अग्रवाल ने तेजी से इस आईपीएल सीजन में बल्लेबाजी की और कई अच्छी पारियां खेली। अग्रवाल ने जितने भी मैच खेले उसमे टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की । मयंक इस सीजन कुछ मैचों में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। मयंक अग्रवाल ने इस सीजन पंजाब के लिए 11 पारियों में 424 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 156.45 का रहा। मयंक अग्रवाल ने इस सीजन में अपने नाम एक शतक और 2 अर्धशतक भी दर्ज किए।
#1 केएल राहुल (670)
किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल ने पूरे सीजन अपनी टीम के लिए रन बनाए। केएल राहुल ने इस सीजन अपने आक्रामक अंदाज से हटते हुए पंजाब के लिए जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और उन्होंने टीम के लिए निरंतर रन बनाने पर जोर दिया। राहुल इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल ने इस सीजन खेली 14 पारियों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े।