IPL 2020 - 3 बल्लेबाज जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये 

Photo - IPL
Photo - IPL

साल 2008 में आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को अभी तक अपने दूसरे आईपीएल खिताब का इंतजार है। शेन वार्न की कप्तानी में टीम ने पहले सीजन में ही आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था लेकिन इसके बाद टीम उस करिश्माई प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाई है। राजस्थान की टीम इस सीजन अंकतालिका में सबसे नीचे रही और टीम ने 14 में से मात्र छह मैच ही जीत पाई। टीम में बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजों के होने के बावजूद टीम का प्रदर्शन उम्मीदों से नीचे रहा।

राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस सीजन बल्लेबाजी में कई बड़े नाम मौजूद थे। बेन स्टोक्स, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ , संजू सैमसन और रॉबिन उथप्पा जैसे दिग्गजों के होने के बावजूद टीम की बल्लेबाजी में दम नहीं नजर आया। टीम के लिए ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं रहा जिसने पूरे सीजन शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आया हो। टीम में शामिल कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया। हालांकि इसके बावजूद टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया है ।

यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के 3 युवा खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 लीग स्टेज में फ्लॉप रहे

इस आर्टिकल के माध्यम से उन तीन खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:

#3 स्टीव स्मिथ (311)

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

इस सूची में तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं। स्मिथ ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए शुरुआती कुछ मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ते गया वह अपनी बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए दिखे। स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी क्रम में भी सीजन के दौरान कई बार बदलाव किया , कभी वह ओपनिंग करते हुए दिखे तो कभी मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आए। स्मिथ ने इस सीजन खेले 14 मैचों में 25.91 की औसत से 311 रन बनाए और 3 अर्धशतक अपने नाम किए।

#2 जोस बटलर (328)

जोस बटलर
जोस बटलर

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए जरूरत के हिसाब से मध्यक्रम में भी और ओपनिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया है। कप्तान ने इस बटलर के बल्लेबाजी क्रम में जरूरत के हिसाब से बदलाव किया। बटलर की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बावजूद बटलर के बल्लेबाजी पर कोई खराब असर नहीं पड़ा और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन खेले 13 मैचों में 328 रन बनाए बटलर के बल्ले से सीजन ने 2 अर्धशतक भी बनाये।

#1 संजू सैमसन (375)

संजू सैमसन
संजू सैमसन

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की सीमित ओवरों की टीम में जगह पाने वाले संजू सैमसन ने इस आईपीएल के कुछ मैचों में लाजवाब बल्लेबाजी की । सैमसंग ने इस सीजन आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और उन्होंने बिना विकेट की परवाह किए रन बनाए। सैमसन कुछ मैचों में ही अपने रंग में नजर आये लेकिन इसके बावजूद वो राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहें। सैमसन ने इस सीजन 14 मैचों में 158.80 के स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए इस दौरान उन्होंने ने तीन अर्धशतक भी जड़े।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications