आईपीएल (IPL) के इस सीजन की ट्रॉफी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नाम रही। टीम ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने इस मैच में शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और दिल्ली को मैच में कोई मौका नहीं दिया। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई अब तक आईपीएल की पांच ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। इस सीजन मुंबई ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उनके सामने कोई भी टीम नहीं टिक सकी। मुंबई के बल्लेबाजों और गेंदबाजों सभी ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
बात की जाए अगर मुंबई इंडियंस के इस सीजन प्रदर्शन की तो मुंबई लीग स्टेज में नौ मैचों में जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी। इसके बाद टीम ने पहले क्वालीफायर में ही जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। इस सीजन मुंबई के लिए उसके सभी बल्लेबाजों ने मौका मिलने पर अपनी बल्लेबाजी से योगदान दिया । टीम के ओपनिंग बल्लेबाज क़्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, ईशान किशन किरोन पोलार्ड, पांड्या ब्रदर्स इन सभी ने जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ी जो अगले सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स में शेन वॉटसन को रिप्लेस कर सकते हैं
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:
#3 सूर्यकुमार यादव (480)
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले काफी समय से इस टीम के लिए आईपीएल में लगातार रन बना रहे हैं। अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलने वाले सूर्यकुमार ने इस सीजन भी मुंबई के लिए बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और वह मुंबई के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सूर्यकुमार ने इस सीजन खेले 16 मैचों में 40 की औसत से 480 रन बनाए हैं और उनके नाम चार अर्धशतक भी हैं।
#2 क़्विंटन डी कॉक (503)
साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज के ऊपर इस सीजन आईपीएल में मुंबई इंडियंस को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी। क़्विंटन डी कॉक ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए इस सीजन मुंबई के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। डी कॉक ने शुरू में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया, जिसका फायदा दूसरे बल्लेबाजों को भी मिला। डी कॉक ने इस सीजन 16 मैचों में 503 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 78 रन का रहा। इस सीजन डी कॉक ने 4 अर्धशतक भी जड़े।
#1 ईशान किशन (516)
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। किशन ने इस सीजन अपने आक्रामक अंदाज से सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए। किशन को इस सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में मौका नहीं मिला था लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने उसे दोनों हाथों से पकड़ा और जबरदस्त बल्लेबाजी की। इस सीजन अपने पहले ही मैच में उन्होंने 99 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में खेलते हुए 516 रन बनाए और चार अर्धशतक भी अपने नाम किए।