दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम के बारे में बात करें, तो वो है रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस। भारतीय टीम के सबसे आक्रामक ओपनर और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा जितने अच्छे बल्लेबाज हैं, वह उतने ही अच्छे कप्तान भी हैं। उन्होंने अपनी ही कप्तानी में मुंबई की टीम को चार बार आईपीएल का खिताब दिलाया है।
हालांकि मुंबई इंडियंस की इस सफलता में जितना योगदान कप्तान रोहित शर्मा का है, उतना ही योगदान टीम के अन्य खिलाड़ियों का भी है। बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों की वजह से मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017 और 2019 के सीजन में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। वहीं अब आईपीएल 2020 में भी यह टीम एक बार फिर से वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी और इस सीजन का खिताब भी अपने ही नाम करना चाहेगी।
हालांकि उससे पहले आज हम आपको मुंबई इंडियंस के ऐसे 3 दिग्गज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2020 में टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं
जानिए कौन हैं मुंबई इंडियंस के वह तीन गेंदबाज:-
#3 राहुल चाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए गेंदबाज राहुल चाहर का सफर आईपीएल में बहुत लंबा नहीं है लेकिन केवल दो सीजन खेलने वाले चाहर ने इस लीग में बेहतरीन पहचान बनाई है। 2017 के सीजन में उन्हें भले ही ज्यादा मैच ना खेलने का मौका मिला हो लेकिन 2019 के आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया और 13 मैचों में 6.55 के इकॉनमी रेट से कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे।
इसके अलावा उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 16 मैचों में 6.77 के इकॉनमी रेट से कुल 15 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 19/3 भी पिछले सीजन में सामने आया था। चाहर के इस बेहतरन प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
#2 लसिथ मलिंगा
मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में लाजवाब प्रदर्शन किया है। यही नहीं उन्होंने 2011 के सीजन में मुंबई की ओर से तो सबसे ज्यादा विकेट लिए ही, साथ ही सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी अपने नाम की थी।
इसके अलावा 2019 के सीजन में भी मलिंगा ने 9.76 की इकॉनमी रेट से 12 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे। जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 31 रन पर 4 विकेट था। यही नहीं मलिंगा अपने आईपीएल करियर में अभी तक 122 मैचों में 170 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि मलिंगा आईपीएल 2020 में भी मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं।
#1 जसप्रीत बुमराह
लसिथ मलिंगा और राहुल चाहर के अलावा जसप्रीत बुमराह ही मुंबई इंडियंस के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो आईपीएल 2020 में टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर सकते हैं। बुमराह ने अपना आईपीएल करियर 2013 में शुरू किया था। जिसके बाद उन्होंने बेहद कम समय में बड़ी सफलता हासिल की। यही नहीं अपने प्रदर्शन के बल पर बुमराह ने भारतीय टीम तक का सफर तय किया।
बुमराह ने पिछले सीजन में जहां 16 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए थे, तो वहीं वह अपने आईपीएल करियर में अभी तक 77 मैचों में 7.55 की इकॉनमी रेट से कुल 82 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।