आईपीएल 2020 में हमें कई हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। शारजाह में जब मुकाबला खेला गया है तो टीमों ने ताबड़तोड़ बैटिंग की है और बड़े स्कोर बनाए हैं। वहीं दुबई और अबुधाबी में भी काफी रन बने हैं। हालांकि गेंदबाजों का प्रदर्शन भी इस सीजन काफी अच्छा रहा है।
आईपीएल 2020 की अगर बात करें तो अभी तक कई बेहतरीन गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। इस लिस्ट में कई भारतीय गेंदबाज हैं तो कई विदेशी गेंदबाज भी हैं। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में एक गेंदबाज के लिए मार्जिन काफी कम होता है। जरा सी भी ढीली गेंद मिलने पर बल्लेबाज उसे सीमा रेखा के पार पहुंचाने में नहीं चूकते हैं।
ये भी पढ़ें: 2 ऐसे मौके जब आईपीएल में आरसीबी ने सुपर ओवर में जीत हासिल की
आईपीएल में जिस तरह के बल्लेबाज हैं उसे देखते हुए इस लीग में डॉट बॉल डालना काफी बड़ी बात होती है। अगर किसी गेंदबाज के डॉट बॉल ज्यादा होते हैं तो ये उसके लिए काफी बड़ी सफलता मानी जाती है। हालांकि कुछ गेंदबाज इस काम में माहिर होते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 गेंदबाजों के बारें में बताएंगे जिन्होंने इस आईपीएल इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल डाली है। तो आइए जानते हैं कि वो 3 गेंदबाज कौन - कौन से हैं।
आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले 3 गेंदबाज
3.मोहम्मद शमी
किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। शमी ने इस आईपीएल सीजन अभी तक जबरदस्त गेंदबाजी की है और लगभग हर मैच में विकेट निकाले हैं। वो इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।
मोहम्मद शमी ने इस आईपीएल सीजन अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 42 डॉट गेंदें डाली हैं। उन्होंने 7.86 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में बिना चौका लगाए अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज
2.जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी जबरदस्त यॉर्कर गेंदों के लिए मशहूर हैं। उनके खिलाफ रन बनाना दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए भी आसान नहीं होता है। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक आईपीएल में 4 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 47 डॉट गेंदें उन्होंने डाली हैं। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 8.43 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
1.शेल्डन कॉट्रेल
आपको जानकार हैरानी होगी कि आईपीएल 2020 में अभी तक सबसे ज्यादा डॉट गेंदें शेल्डन कॉट्रेल ने डाली है। कॉट्रेल के एक ही ओवर में राहुल तेवतिया ने 5 जबरदस्त छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया था और उस मैच में शेल्डन कॉट्रेल काफी महंगे साबित हुए थे।
हालांकि शेल्डन कॉट्रेल इस सीजन सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 4 मैचों में सबसे ज्यादा 47 डॉट गेंदे डाली हैं। जसप्रीत बुमराह ने भी 47 डॉट गेंदें डाली हैं लेकिन कॉट्रेल की इकॉनमी रेट उनसे कम है और इसी वजह से वो इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।