#1 हजरतुल्लाह जाजई (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के इस युवा क्रिकेटर ने पिछले कुछ समय में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में लाजवाब प्रदर्शन किया है। यही नहीं जाजई ने साल 2019 की शुरुआत में ही उस दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में टी20 सीरीज के दौरान 62 गेदों में 162 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें : 3 प्रतिभाशाली क्रिकेटर जो भारतीय टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन की जगह ले सकते हैं
इस पारी में जाजई ने 16 छक्के और 11 चौके लगाए थे। यही नहीं इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 261.69 का रहा। साथ ही उन्होंने अपने जोड़ीदार उस्मान गनी के साथ मिलकर 236 रनों की विशाल साझेदारी निभाई। उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत उस मैच में अफगानिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 278 रनों का स्कोर बनाया था। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, इसके अलावा भी जाजई ने टी20 क्रिकेट में कई और बेहतरीन पारियां खेली हैं। उन्होंने अभी तक कुल 41 टी20 मैचों में 157.58 के स्ट्राइक रेट से 1319 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में एसोसिएट देश के इस खिलाड़ी पर आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान प्रत्येक फ्रेंचाइजी की नजर होगी।