IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 3 संभावित ओपनिंग कॉम्बिनेशन

आरोन फिंच और विराट कोहली
आरोन फिंच और विराट कोहली

आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने वाला है। सभी टीमें 20 से 21 अगस्त तक यूएई के लिए रवाना हो जाएंगी और वहां पर आईपीएल से पहले प्रैक्टिस में बिजी रहेंगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी आईपीएल के इस सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है और वो इस सीजन खिताब जरुर अपने नाम करना चाहेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन अपने खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेंगे।

Ad

आरसीबी की टीम फाइनल तक कई बार पहुंची चुकी है लेकिन अभी तक एक बार भी उन्होंने ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में कई दिग्गज बल्लेबाज हैं, ऐसे में देखना ये होगा कि वो किस ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरते हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के 3 खिलाड़ी जो पहले अपनी टीमों की कर चुके हैं कप्तानी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास सलामी बल्लेबाजी के कई सारे विकल्प हैं और उनमें से सबसे बेस्ट ऑप्शन का चयन उन्हें करना होगा। आरोन फिंच, विराट कोहली, पार्थिव पटेल, देवदत्त पडिक्कल और जोशुआ फिलिप जैसे बल्लेबाज की वजह से आरसीबी के सामने इस बार ओपनिंग कॉम्बिनेशन सेट करने की नई चुनौती है।

आइए जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का इस सीजन 3 संभावित ओपनिंग कॉम्बिनेशन क्या-क्या हो सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का संभावित ओपनिंग कॉम्बिनेशन

1.आरोन फिंच और पार्थिव पटेल

आरोन फिंच
आरोन फिंच

इस लिस्ट में पहले नंबर पर आरोन फिंच और पार्थिव पटेल की सलामी जोड़ी है। आरसीबी की टीम इस जोड़ी को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देगी। इसकी वजह ये है कि ये दोनों ही बल्लेबाज काफी अनुभवी हैं और अपनी टीमों के लिए ये जिम्मेदारी उठाते आए हैं।

Ad

आरोन फिंच के आने से रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी और मजबूत हुई है। वो टीम को तेज शुरुआत देने में सक्षम हैं, वहीं दूसरी तरफ पार्थिव पटेल धीरे-धीरे पारी को बुन सकते हैं। ऐसे में ये सलामी जोड़ी आरसीबी के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। आरोन फिंच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 बल्लेबाज

2.पार्थिव पटेल और देवदत्त पडिक्कल

पार्थिव पटेल और देवदत्त पडिक्कल
पार्थिव पटेल और देवदत्त पडिक्कल

पार्थिव पटेल के साथ युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भी मौका दिया जा सकता है। घरेलू क्रिकेट में पडिक्कल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने सबसे ज्यादा 609 रन बनाए थे। ऐसे में वो टीम के लिए एक शानदार ओपनर साबित हो सकते हैं।

Ad

पार्थिव पटेल एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज हैं और अगर वो साथ में रहेंगे तो उससे पडिक्कल को काफी फायदा होगा।

3.जोश फिलिप और आरोन फिंच

आरोन फिंच और जोश फिलिप
आरोन फिंच और जोश फिलिप

इस ओपनिंग कॉम्बिनेशन को भी आजमाया जा सकता है। हालांकि इसमें सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ये दोनों ही विदेशी खिलाड़ी हैं और अगर ये एक साथ खेलते हैं तो फिर टीम के पास 2 ही विदेशी खिलाड़ियों को लेने का विकल्प रहेगा।

हालांकि आरसीबी की टीम इस कॉम्बिनेशन को आजमा जरुर सकती है। जोश फिलिप ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त बल्लेबाज हैं। वो तेजी से बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 487 रन बनाए थे। आरोन फिंच ने भी बीबीएल में शानदार रन बनाए थे। ऐसे में इन दोनों की जोड़ी को भी आजमाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications