#2 सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2016 में लाजवाब प्रदर्शन कर उस सीजन का खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2020 में अभी तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। दुनिया की सबसे आक्रामक सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी से सजी यह टीम आईपीएल 2020 में अभी तक केवल एक ही मैच में जीत दर्ज कर पाई है। जबकि इस टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर और गेंदबाज राशिद खान हर बार के आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करते आए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक आईपीएल 2020 में तीन मैच खेले हैं, जिसमें से उसे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अपने दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 7 विकेट से करारी मात दी और केकेआर ने इस मैच में आईपीएल 2020 की अपनी पहली जीत दर्ज की। जबकि अपने तीसरे मैच में हैदराबाद की टीम ने किसी तरह से वापसी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रनों के अंतर से जीत दर्ज की।
भले ही यह टीम आईपीएल 2020 में अपनी पहली जीत दर्ज कर चुकी हो लेकिन अभी तक टीम का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2020 में प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अधूरा रह सकता है।