IPL 2020: 3 टीमें जो इस बार शायद प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएंगी

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स

#1 चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल की चैंपियन टीमों में गिना जाता है, क्योंकि यह टीम अभी तक अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम सबसे ज्यादा प्लेऑफ में पहुंचने का रिकॉर्ड भी दर्ज है लेकिन यह टीम आईपीएल 2020 में जैसा प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर तो यह लग रहा है कि टीम इस बार प्लेऑफ में पहुंचने से शायद चूक सकती है।

इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि टीम के सबसे अहम बल्लेबाज माने जाने वाले सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से खुद को अलग कर लिया है, जबकि हरभजन सिंह भी इस बार टीम ने नहीं शामिल हैं। रैना की कमी में टीम के केवल दो ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जो फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उनके बल्लों से रन निकले हैं। इनमें पहला नाम है अम्बाती रायडू का और दूसरा नाम है फाफ डू प्लेसी का। अम्बाती रायडू ने जहां पहले मैच में 71 रनों की अहम मैच जिताऊ पारी खेली थी। हालांकि उसके बाद यह खिलाड़ी चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर हो गया था, तो वहीं फाफ डूप्लेसी ने भी अभी तक अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए हैं। जबकि टीम के अन्य दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

सीएसके ने अभी तक आईपीएल 2020 में अपने तीन मैचों में से केवल एक में ही जीत दर्ज की है, जबकि उसे राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अगर चेन्नई सुपरकिंग्स का ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहता है, तो यह टीम इस बार प्लेऑफ में पहुंचने से चूक सकती है।

Quick Links