IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 3 बड़ी जीत के 3 प्रमुख कारण

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन जैसे-जैसे आरसीबी का कारवां आगे बढ़ता जा रहा, उसके आत्मविश्वास और प्रदर्शन दोनों में इजाफा नज़र आ रहा। टूर्नामेंट में अब तक चार मैच खेल चुकी आरसीबी ने तीन मैचों में कब्जा किया जबकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। ये पहला खिताब का सपना संजोए विराट कोहली एंड कंपनी के लिए एक सकारात्मक शुरुआत है, जिसे वे बरकरार रखना चाहेंगे।

बैंगलोर ने अपने पहले मुकाबले में 2016 की खिताब विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों के अंतर से हराया। इसके बाद अगले ही मैच में उसका बल्लेबाजी क्रम किंग्स इलेवन पंजाब ने पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया और 207 रनों के लक्ष्य के सामने आरसीबी महज 109 रनों पर बिना 20 ओवर खेले ही सिमट गई।

हालांकि इसके बाद टीम को जोरदार वापसी की और मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को टक्कर देने के बाद सुपर ओवर में हराया। चौथे मैच में वो हुआ जिसका आरसीबी फैंस को टूर्नामेंट के शुरुआत से इंतजार था, यानि कि विराट कोहली का अपने फॉर्म में लौटना। राजस्थान रॉयल्स से मिले 155 रनों के लक्ष्य को एक विकेट नुकसान पर टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

इस लेख में हम जानने की कोशिश करेंगे कि टूर्नामेंट में आरसीबी की शुरुआती 3 जीत के पीछे 3 कारण क्या रहे हैं:-

#1 पहली जीत

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, जिसके बाद आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लक्ष्य से 10 रन पहले 153 रनों पर ही सिमट जाती है और विराट कोहली की टीम पहली जीत का स्वाद लेती है।

जीत का कारण- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल के अर्द्धशतक का आरसीबी की जीत में अहम योगदान रहा। लेकिन 163 रन जैसे स्कोर को डिफेंड करने में सबसे बड़ी भूमिका युजवेंद्र चहल ने निभाई। जब बेयरस्टो और मनीष पांडे बढ़िया साझेदारी कर रहे थे, तभी कप्तान कोहली ने चहल को गेंद थमाई। चहल ने पहले पांडे को फिर बेयरस्टो और विजय शंकर को बोल्ड आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। जिसके बाद एसआरएच पर दबाव बना और ऑरेंज आर्मी अच्छी शुरुआत के बावजूद मैच हार गई। चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए जो जीत का कारण भी बना।

#2 दूसरी जीत

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंंजर्स बैंगलोर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंंजर्स बैंगलोर

आईपीएल 2020 में सोमवार को आरसीबी और मुंबई के बीच ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला था। दुबई में हुए मैच में मुंबई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल और एबी डीविलियर्स के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में 201 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन के 58 गेंद में 99 रन और कीरोन पोलार्ड की 24 गेंदों में 60 रन की तूफानी पारी ने मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया। जिसमें आखिरकार आरसीबी ने जीत दर्ज की।

जीत का कारण - इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी अच्छी रही और टीम की सलामी जोड़ी फिंच व पडिक्कल ने 9 ओवर में 81 रन बनाए। जबकि एबी डीविलियर्स ने 24 गेंदों में 55 रन की लाजवाब पारी खेली। लेकिन सबसे बड़ा किरदार नवदीप सैनी ने निभाया जिन्होंने सुपर ओवर में हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड जैसे विध्वंसक बल्लेबाजों के सामने महज़ 6 रन दिए। जिसे आरसीबी ने आसानी से हासिल कर लिया।

#3 तीसरी जीत

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के 15वें मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 154 रन बनाए। बैंगलोर ने एरोन फिंच (8) का विकेट जल्दी खोने के बाद देवदत्त और कप्तान कोहली की बेहतरीन पारी के दम पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में पडिक्कल ने 45 गेंदों में 63 जबकि फॉर्म में वापसी करने वाले कप्तान विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली।

जीत का कारण - बहुत सारे क्रिकेट पंडितों ने देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी को जीत का कारण बताया। लेकिन जीत की नींव रखने का काम एक बार फिर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने किया। उन्होंने राजस्थान की पारी के 5वें ओवर में संजू सैमसन का अहम विकेट लिया जो कि विपक्षी टीम से सबसे खतरनाक हिटर थे। इसके बाद उन्होंने रॉबिन उथप्पा और अच्छे फॉर्म में दिख रहे महिपाल लोमरोर (47 रन) का महत्वपूर्ण विकेट लिया। चहल ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 24 रन देकर 3 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications