#2 दूसरी जीत
आईपीएल 2020 में सोमवार को आरसीबी और मुंबई के बीच ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला था। दुबई में हुए मैच में मुंबई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल और एबी डीविलियर्स के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में 201 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन के 58 गेंद में 99 रन और कीरोन पोलार्ड की 24 गेंदों में 60 रन की तूफानी पारी ने मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया। जिसमें आखिरकार आरसीबी ने जीत दर्ज की।
जीत का कारण - इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी अच्छी रही और टीम की सलामी जोड़ी फिंच व पडिक्कल ने 9 ओवर में 81 रन बनाए। जबकि एबी डीविलियर्स ने 24 गेंदों में 55 रन की लाजवाब पारी खेली। लेकिन सबसे बड़ा किरदार नवदीप सैनी ने निभाया जिन्होंने सुपर ओवर में हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड जैसे विध्वंसक बल्लेबाजों के सामने महज़ 6 रन दिए। जिसे आरसीबी ने आसानी से हासिल कर लिया।