IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 3 बड़ी जीत के 3 प्रमुख कारण

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

#3 तीसरी जीत

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के 15वें मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 154 रन बनाए। बैंगलोर ने एरोन फिंच (8) का विकेट जल्दी खोने के बाद देवदत्त और कप्तान कोहली की बेहतरीन पारी के दम पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में पडिक्कल ने 45 गेंदों में 63 जबकि फॉर्म में वापसी करने वाले कप्तान विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली।

जीत का कारण - बहुत सारे क्रिकेट पंडितों ने देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी को जीत का कारण बताया। लेकिन जीत की नींव रखने का काम एक बार फिर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने किया। उन्होंने राजस्थान की पारी के 5वें ओवर में संजू सैमसन का अहम विकेट लिया जो कि विपक्षी टीम से सबसे खतरनाक हिटर थे। इसके बाद उन्होंने रॉबिन उथप्पा और अच्छे फॉर्म में दिख रहे महिपाल लोमरोर (47 रन) का महत्वपूर्ण विकेट लिया। चहल ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 24 रन देकर 3 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।

Quick Links