IPL 2020- 3 विदेशी खिलाड़ी जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ख़िताब दिलाने में मदद कर सकते हैं

कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स
कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल इतिहास खराब रहा है। बैंगलोर की ताकत उनकी विस्फोटक बल्लेबाजीं रही है लेकिन उनकी गेंदबाजी एक कमजोर कड़ी है। विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल जैसे बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद भी बैंगलोर ट्रॉफी नहीं जीत सका।

बैंगलोर 2009, 2011 और 2016 के आईपीएल फाइनल का हिस्सा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2019 की अंक तालिका में सबसे नीचे था। बैंगलोर ने अपने गेंदबाजों की वजह से कई मुकाबले हारे हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2020, 4 टीमें जिनके पास सुपर ओवर के लिए श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं

टीम के पास युजवेंद्र चहल के अलावा कोई ऐसा गेंदबाज नहीं था जो मुश्किल परिस्थितियों में विकेट निकाल कर दे सके। इसी कारण वह 200 से अधिक का लक्ष्य भी नहीं बचा पाए। खैर, पिछले सत्र को भुलाकर बैंगलोर इस बार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। आईपीएल 2020 के लिए बैंगलोर के पास 3 शानदार विदेशी खिलाड़ी है जो इस बार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

#1 आरोन फिंच

आरोन फिंच
आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा है। नीलामी के दौरान बैंगलोर ने उन्हें 4.4 करोड़ में खरीदा था। वह टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक है।

आरोन फिंच ने आईपीएल में अब तक 75 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 1737 रन दर्ज है। पिछले कुछ समय से इस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई एकदिवसीय श्रृंखला में 162 रन बनाए थे।

इस दौरान उनके बल्ले से एक बेहतरीन शतक भी देखने को मिला था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चाहेगा कि उनका प्रदर्शन आईपीएल के अगले सत्र में भी बना रहे। फिंच अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे।

#2 क्रिस मॉरिस

 मॉरिस
मॉरिस

साउथ अफ्रीका के ऑल-राउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को बैंगलोर ने नीलामी के दौरान 10 करोड़ की भारी रकम खर्च करके टीम शामिल किया। वह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। उन्होंने पिछले आईपीएल सत्र में दिल्ली के लिए 9 मैचों में 13 विकेट लिए थे।

बैंगलोर ने क्रिस मॉरिस पर भरोसा जताया है और वह चाहते होंगे कि मोरिस बल्ले और गेंद दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन करें। यह विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए इस सत्र में अपनी अहम भूमिका निभा सकता हैं।

#3 एबी डीविलियर्स

एबीडी
एबीडी

साउथ अफ्रीका के 35 वर्षीय एबी डीविलियर्स के भारत में कई प्रशंसक है। उन्होंने आईपीएल के सभी सत्र खेले हैं। वह 2011 से अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा है। डीविलियर्स ने आईपीएल के हर सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम चाहती होगी कि वह अपनी इस फॉर्म को आईपीएल 2020 में भी जारी रखे। वह आईपीएल में सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी है। उन्होंने आईपीएल में 154 मुकाबले खेले हैं और वह 4395 रन बनाने में सफल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma