आईपीएल 2020 (IPL 2020) की शुरुआत 19 सितंबर को हुई थी और लगभग डेढ़ महीने तक चले इस टूर्नामेंट में काफी जद्दोजहद के बाद फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली दोनों टीमों के नाम पक्के हो गए हैं। इस सीजन आईपीएल का फाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। एक तरफ मुंबई इंडियंस जहां लीग स्टेज में अंक तालिका में टॉप पर थी , वहीं दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी। मुंबई की टीम ने लीग स्टेज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं दिल्ली की टीम का प्रदर्शन आखरी कुछ लीग मैचों में कुछ खास नहीं था और टीम को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
दोनों ही टीमों के पास कुछ बड़े नाम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मौजूद है बात की जाये मुंबई इंडियंस की तो मुंबई की टीम में ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव, क़्विन्टन डी कॉक वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट इस समय शानदार फॉर्म में हैं। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल की टीम में शिखर धवन के अलावा बल्लेबाजी में और कोई भी बल्लेबाज सीजन बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहा है। हालांकि इसके बावजूद दिल्ली की टीम में कुछ बड़े नाम मौजूद हैं। मार्कस स्टोइनिस, श्रेयस अय्यर शिमरोन हेटमायर आदि। हालांकि दोनों दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ी हैं जो इस सीजन अभी तक उस लय में नजर नहीं आए हैं।
यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ी जो अगले सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स में शेन वॉटसन को रिप्लेस कर सकते हैं
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन खिलाड़ियों पर चर्चा करने जा रहे हैं जिनकी खराब फॉर्म फाइनल में उनकी टीम के लिए चिंता का सबब बन सकती है:
#3 श्रेयस अय्यर
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है लेकिन श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने इस आईपीएल में अभी तक मात्र दो अर्धशतक जड़े हैं और उनसे उनकी टीम को फाइनल मुकाबले में काफी उम्मीदें होंगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कप्तान अय्यर क्या अपनी टीम के लिए फाइनल मुकाबले में एक बड़ी पारी खेल पाएंगे या नहीं।
#2 ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस सीजन में पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं। पंत ना तो पहले की तरह बड़े बड़े शॉट लगा पा रहे हैं और ना ही वह कोई बड़ी पारी खेलने में सफल हुए हैं। इस सीजन अभी तक पंत एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी बहुत ज्यादा नहीं है। ऐसे में दिल्ली की टीम चाहेगी कि उनका यह विकेटकीपर बल्लेबाज फाइनल में एक बड़ी पारी खेलें।
#1 रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन की शुरुआत से ही चर्चा का विषय रहे हैं। शुरुआत में रोहित शर्मा बढ़ते हुए वजन के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे। इसके बाद रोहित चोटिल होकर कुछ मैचों में टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने फिट होकर वापसी की लेकिन अभी तक उनके बल्ले से इस सीजन बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। रोहित इस सीजन अपनी बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते हुए नजर आए हैं । ऐसे में मुंबई इंडियंस के खेमे को उम्मीद होगी कि उनका कप्तान फाइनल मुकाबले में बड़ी पारी खेली और अपनी टीम को पांचवें खिताब को जीतने में मदद करें।