#2 टॉम करन
इस साल के आईपीएल नीलामी में 1 करोड़ के अपने बेस प्राइस के साथ राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने टॉम करन एक बड़े खिलाड़ी के रूप में सामने आ सकते हैं।
आखिरी के ओवरों में घातक गेंदबाजी करने वाले टॉम करन को जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में आखिरी के ओवरों में राजस्थान के लिए गेंदबाजी करने का जिम्मा अपने कंधों पर लेना होगा। इसके अलावा वह अंत के ओवरों में अपने बल्ले का भी कमाल दिखा सकते हैं।
टॉम करन ने काफी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेली है और इसके अलावा वह इस वक्त इंग्लैंड के लिए भी अच्छा करते हुए आ रहे हैं और ऐसे में हम उनसे आईपीएल में भी बड़ी उम्मीद कर सकते हैं।
#3 टॉम बैंटन
इग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 2019 की टी-20 ब्लास्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण विश्व क्रिकेट में अपना नाम बनाया।
एक करोड़ की अपनी बेस प्राइस के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा बने टॉम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 की स्ट्राइक रेट 164.71 की है जो कि दर्शाता है कि यह कितने विस्फोटक खिलाड़ी हैं। इस साल के आईपीएल में इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी टॉम कोलकाता के लिए एक बड़ी और विस्फोटक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।