चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को इस आईपीएल सीजन लगातार मुकाबलों में हार मिल रही है। टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है और उन्हें 7 मैचों में से 5 में हार मिल चुकी है, जबकि 2 ही मुकाबले उन्होंने जीते हैं। म और अगले कुछ मैचों में अगर उन्हें हार मिली तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स को इस आईपीएल सीजन से पहले ही बड़ा झटका लग गया था, जब सुरेश रैना ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। अभी तक वो उस झटके से उबर नहीं पाए हैं। सीएसके की टीम अपना आइडियल प्लेइंग इलेवन अभी तक नहीं बना पाई है। टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है जो अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने पर जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं
हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। ये खिलाड़ी टीम को एक बेहतर बैलेंस प्रदान कर सकते हैं।
3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए
3.जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्हें सिर्फ एक ही मुकाबले में खेलने का मौका मिला है।
जोश हेजलवुड को सीएसके की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मौके मिलने चाहिए। कप्तान एम एस धोनी ने खुद बयान दिया है की गेंदबाज या तो पावरप्ले या फिर आखिरी 4 ओवर्स में ज्यादा रन लुटा देते हैं। ऐसे में जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज इन ओवरों में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसीलिए जोश हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो मिड सीजन विंडो ट्रांसफर के दौरान नई टीम का हिस्सा हो सकते हैं