IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा कैच पकड़े 

डेविड वॉर्नर 
डेविड वॉर्नर 

T20 प्रारूप ने क्रिकेट जगत में एक क्रांति का काम किया है। इस प्रारूप के आने के बाद से खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी तीनों ही विभागों में जबरदस्त बदलाव किए हैं। बल्लेबाज अब इस प्रारूप में और रचनात्मक शॉट खेलते हैं , वहीं गेंदबाज अपनी विविधताओं से बल्लेबाजों का विकेट चटकाने की कोशिश करते हैं। बात की जाए फील्डिंग की तो इस प्रारूप में फील्डिंग का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है 120 गेंदों में बल्लेबाजों को रन बनाने से तभी रोक पाएंगे जब आप अच्छी फील्डिंग से रन रोकें या फिर उनका कैच पकड़े।

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) के हर सीजन में दर्शकों को कुछ कमाल के कैच देखने को मिलते हैं। सभी टीमों के खिलाड़ी फील्डिंग में अपनी जी-जान लगा देते हैं और अपनी टीम के गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते हैं। जब कोई गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहा होता और फील्डर्स भी उसका सहयोग देते हैं तो उसका मनोबल और बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें : 3 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये

कभी-कभी जब गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी भी करता है लेकिन फील्डर उसका साथ नहीं देते हैं तो वह अकेले विकेट नहीं चटका सकता। आईपीएल के सीजन में भी हमें कुछ कमाल के फील्डर देखने को मिले जिन्होंने अपनी फील्डिंग से मैच का रूख पलटा।

इस आर्टिकल के माध्यम से उन तीन खिलाड़ियों के बात करने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच पकड़े :

#3 राहुल तेवतिया (9)

राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन खेलने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया के लिए यह सीजन यादगार रहा। तेवतिया ने बल्लेबाजी , गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन किया। तेवतिया जहां इस सीजन राजस्थान के लिए अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तो कमाल का प्रदर्शन किया, साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में फील्डिंग से भी ज्यादा योगदान दिया। वह 9 कैच के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

#2 डेविड वॉर्नर (12)

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हैं। वह जितने अच्छे बल्लेबाज हैं, उतने अच्छे फील्डर भी हैं। वॉर्नर ने इस सीजन बल्ले के साथ साथ फील्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया है और कुछ शानदार कैच पकड़े हैं। इस सीजन वॉर्नर ने टीम के लिए खेले 16 मैचों में 12 कैच पकड़े हैं और वह कैच पकड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं ।

#1 फाफ डू प्लेसी (12)

फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले फाफ डू प्लेसी जब भी मैदान में फील्डिंग करते हैं तो कमाल का प्रदर्शन करते हैं। डू प्लेसी की उम्र तो बढ़ रही है लेकिन उनके फील्डिंग का स्तर अभी भी वैसा ही उच्च है जैसा पहले था। डू प्लेसी ने इस सीजन चेन्नई के लिए बाउंड्री लाइन पर कुछ कमाल के कैच पकड़े हैं और काफी सारे रन भी अपनी शानदार फील्डिंग से बचाये हैं। बात की जाए अगर कैच पकड़ने की तो इस सीजन इन्होंने 13 मैचों में 12 कैच पकड़े हैं और वह इस सीजन सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले की सूची में सबसे आगे नंबर 1 पर हैं ।