#2 विराट कोहली (466)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस सीजन रनके लिए रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। हालांकि विराट इस सीजन रन बनाने के मामले में आरसीबी के लिए दूसरे नंबर पर हैं लेकिन इस सीजन में विराट उस ले में नहीं दिखे जिसके लिए वह जाने जाते हैं। विराट इस सीजन एक भी शतक नहीं बना पाए । शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद विराट ना कुछ शानदार अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली। विराट कोहली ने इस सीजन खेले 15 मैचों में 42.36 की औसत से 466 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन का रहा। इस दौरान विराट ने 3 अर्धशतक भी जड़े।
#1 देवदत्त पडीक्कल (473)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। देवदत्त ने शानदार घरेलू प्रदर्शन को इस टूर्नामेंट में भी दोहराया और इस सीजन आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 मैचों में 31.3 की औसत से 473 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी अपने नाम किए।