मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस आईपीएल (IPL) सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम ने लीग स्टेज के दौरान 14 में से 9 मुकाबले जीते और प्वांट्स टेबल में पहले पायदान पर रहे। कप्तान रोहित शर्मा 4 मैचों में इस दौरान नहीं खेले, इसके बावजूद टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उनकी जीत का सिलसिला जारी रहा।
मुंबई इंडियंस की टीम में कई जबरदस्त प्लेयर हैं। क्विंटन डी कॉक, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, किरोन पोलार्ड और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और ये सभी खिलाड़ी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। हर मुकाबले में कोई ना कोई प्लेयर मैच जिताने के लिए आगे आ जाता है।
यही वजह रही है कि इस सीजन कुछ दिग्गज प्लेयर ऐसे भी रहे जिन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। मुंबई इंडियंस के टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए इन प्लेयर्स को रिलीज कर देना ज्यादा सही रहेगा। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें मुंबई इंडियंस को रिलीज कर देना चाहिए। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं।
3 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस को अगले सीजन से पहले रिलीज कर देना चाहिए
3.क्रिस लिन
मुंबई इंडियंस ने दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन को उनकी बेस प्राइज 2 करोड़ में खरीदा था लेकिन इस सीजन लिन को अभी तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। क्रिस लिन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और बिग बैश लीग में कई जबरदस्त पारियां खेल चुके हैं। हालांकि आईपीएल के इस सीजन लिन को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसी वजह से लिन की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनी। रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद ईशान किशन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
मुंबई इंडियंस के पास एक मजबूती सलामी बल्लेबाजी जोड़ी और उनके पास ईशान किशन के रूप में एक बढ़िया बैकअप भी है। ऐसे में क्रिस लिन को रिलीज करना ज्यादा सही रहेगा। उनकी रकम में मुंबई इंडियंस की टीम किसी स्पिन गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर सकती है, क्योंकि टीम में ज्यादा बेहतरीन स्पिनर नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल और भारतीय खिलाड़ी पीएसएल में खेलें - वसीम अकरम
2.मिचेल मैक्लेनेघन
मुंबई इंडियंस के एक और खिलाड़ी मिचेल मैक्लेनेघन को भी इस सीजन एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि मैक्लेनेघन मुंबई इंडियंस की शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे और उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया था। मैक्लेनेघन कई साल से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई मैच जिताए हैं।
मुंबई की टीम में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और धवल कुलकर्णी जैसे दिग्गज गेंदबाज हैं और इसी वजह से मैक्लेनेघन की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती। ऐसे में उन्हें रिलीज कर देना ही ज्यादा सही रहेगा।
1.शेरफेन रदरफोर्ड
शेरफेन रदरफोर्ड वेस्टइंडीज के एक अच्छे ऑलराउंडर हैं और वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि इस सीजन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलना का मौका नहीं मिला। मुंबई की टीम में हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और किरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज ऑलराउंडर पहले से ही मौजूद हैं, ऐसे में शेरफेन रदरफोर्ड को रिलीज कर देना चाहिए।