रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन अच्छा रहा है। उन्होंने कई बेहतरीन मुकाबले इस आईपीएल सीजन जीते हैं और कई मजबूत टीमों को हराया है। आरसीबी ने इस सीजन हर विभाग में बेहतरीन खेल दिखाया है। उन्होंने इस आईपीएल सीजन अभी तक 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 3 हारे हैं और अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं।
आरसीबी ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन जरुर किया है लेकिन उन्हें कई मुकाबलों में हार का भी सामना करना पड़ा है। इन मैचों में आरसीबी की कुछ कमजोरियां भी निकलकर सामने आई हैं। इन कमजोरियों पर आरसीबी को ध्यान देने की जरुरत है। टूर्नामेंट का अहम चरण अब शुरु हो गया है और जरा सी गलती काफी भारी पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें: अगर बंटवारा नहीं हुआ होता तो बांग्लादेश के ये 5 प्लेयर शायद भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे होते
अभी तक विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने कुछ बेहतरीन मुकाबले जरुर खेले हैं लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। इसीलिए उन्हें कुछ खिलाड़ियों के बारे में सोचना होगा और उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करना होगा। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आरसीबी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए। आइए जानते हैं वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं।
3 खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी को अपने प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए
1.मोहम्मद सिराज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हर बार की तरह इस आईपीएल सीजन भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने ना तो ज्यादा विकेट निकाले हैं और काफी महंगे भी साबित हुए हैं। उन्होंने इस आईपीएल सीजन 3 मुकाबलों में सिर्फ 3 ही विकेट चटकाए हैं और 10.20 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। उनका स्पेल आरसीबी को हर मुकाबले में काफी महंगा पड़ता है, इसीलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए और किसी दूसरे गेंदबाज को शामिल करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: इस आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स की सफलता के 3 अहम कारण