#2. रॉबिन उथप्पा
कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने अपने कई बड़े नामों को इस बार रिलीज किया है। इसमें उनके प्रमुख बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का नाम भी शामिल है। उथप्पा के लिए वैसे तो आईपीएल बहुत ही शानदार गुजरा है लेकिन पिछले साल वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
उथप्पा के पास आईपीएल का काफी अनुभव है और रोहित के ओपनिंग करने के बाद मुंबई के पास मध्यक्रम में कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं है। वहीं आरसीबी के पास भी विराट के अलावा कोई बड़ा भारतीय नाम नहीं है। ऐसे में दोनों टीमें उथप्पा को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।
#3 इयोन मोर्गन
इयोन मोर्गन को वैसे पिछले दो सीजन से आईपीएल में जगह नहीं मिल रही है लेकिन उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीमें नीलामी में उन्हें हासिल करना चाहेंगी। मोर्गन ने अबुधाबी टी10 लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था। आरसीबी को अपने मध्यक्रम में एक अनुभवी और आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत है, वहीं मुंबई के पास मध्यक्रम में कोई बड़ा विदेशी नाम नहीं मौजूद है। ऐसे में दोनों टीमें मोर्गन को अपने साथ जोड़ना चाहेंगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।